Advertisement
World cuo पहला सेमीफाइनल : बारिश के कारण जहां से रुका खेल, आज वहीं से होगा पूरा, थोड़ी ही देर में होगा शुरू
खेल रुकने तक न्यूजीलैंड के 211/5 रन मैनचेस्टर : भारतीय गेंदबाजों ने विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड पर अपनी टीम का पलड़ा भारी रखा, लेकिन बारिश की खलल के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया. न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन बनाये थे, तभी बारिश आ […]
खेल रुकने तक न्यूजीलैंड के 211/5 रन
मैनचेस्टर : भारतीय गेंदबाजों ने विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड पर अपनी टीम का पलड़ा भारी रखा, लेकिन बारिश की खलल के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया. न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन बनाये थे, तभी बारिश आ गयी. इसके बाद खेल नहीं हो पाया.
अंपायरों ने आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच को रिजर्व दिन में पूरा करने का फैसला किया. अब यह बुधवार को आगे खेला जायेगा. बुधवार को न्यूजीलैंड बाकी बचे 3.5 ओवर खेलेगा. उसके बाद भारतीय पारी शुरू होगी. अगर बुधवार को भी बारिश खलल डालती है और न्यूजीलैंड आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाता है, तो डकवर्थ लुईस पद्धति से भारत को 46 ओवरों में 237 रन बनाने होंगे.
यदि केवल 20 ओवर का खेल संभव होता है, तो भारत के सामने 148 रनों का लक्ष्य होगा. बुधवार को भी मैच के पूरा नहीं होने की दशा में भारत लीग चरण में अधिक अंक हासिल करने के आधार पर फाइनल में पहुंच जायेगा.
जहां से खेल रुका है वहीं से होगा शुरू
रिजर्व डे के दिन बुधवार को मैच दोबारा नहीं होगा, बल्कि 46.1 ओवर से आगे खेलने उतरेगी न्यूजीलैंड की टीम
बारिश होने की स्थिति में कम-कम 20 ओवरों के मैच खेलने होंगे
अगर बारिश से खेल पूरा नहीं हो सका, तो अंक तालिका में ऊपर होने के आधार पर भारत फाइनल में पहुंच जायेगा
65% बारिश के आसार हैं बुधवार को भी मैनचेस्टर में
न्यूजीलैंड के इस वर्ल्ड कप में पावरप्ले में सबसे कम रन
रन/विकेट मैच स्थान
27/1 भारत बनाम न्यूजीलैंड मैनचेस्टर
28/1 भारत बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम
29/2 वेस्टइंडीज बनाम इंडिया मैनचेस्टर
30/2 न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज मैनचेस्टर
31/1 न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लार्ड्स
रन : मैच के पहले 10 ओवरों में
मेडन ओवर
बुमराह ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 9 मेडन ओवर फेंके हैं.
इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने 8 और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने 6 मेडन ओवर डाले हैं.
धौनी 350 मैच खेलनेवाले क्रिकेटर बने : महेंद्र सिंह धौनी वनडे मैचों में भारत की ओर से 350 मैच खेलनेवाले दूसरे क्रिकेटर बन गये हैं. इनके पहले सचिन ने सबसे अधिक 463 वनडे मैच खेले हैं.
पहली गेंद पर रिव्यू गंवाया
इससे पहले भारत ने पहली ही गेंद पर रिव्यू गंवा दिया. भुवनेश्वर कुमार ने गुप्टिल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी. थर्ड अंपायर ने गुप्टिल को नॉटआउट करार दिया.
न्यूजीलैंड : विलियम्सन के विश्व कप में सर्वाधिक रन
रन क्रिकेटर वर्ष
548 विलियम्सन 2019
547 मार्टिन गुप्टिल 2015
499 एस स्टायरिस 2007
456 एम क्रो 1992
353 स्टीफन फ्लेमिंग 2007
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement