20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्मदिन से पहले धौनी को ICC ने दिया तोहफा, बताया भारतीय क्रिकेट को बदलने वाला चेहरा

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के ‘कैप्टन कूल’ कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धौनी कल यानी सात जुलाई को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर क्रिकेट जगत की सर्वोच्च संस्था मानी जाने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल ने उनके बारे में एक बड़ा बयान दिया है. आईसीसी ने आज एक वीडियो ट्वीट […]

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के ‘कैप्टन कूल’ कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धौनी कल यानी सात जुलाई को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर क्रिकेट जगत की सर्वोच्च संस्था मानी जाने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल ने उनके बारे में एक बड़ा बयान दिया है. आईसीसी ने आज एक वीडियो ट्वीट करके धौनी के बारे में कहा है कि वे एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल दिया. वह दुनिया भर के लोगों के लिए प्रेरणा है और एक निर्विवाद विरासत भी.

https://twitter.com/ICC/status/1147369582392295424?ref_src=twsrc%5Etfw

धौनी ने आईसीसी के हर फॉर्मेट के प्रतियोगिताओं को जीता, वे विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईसीसी के 50 ओवर और टी-20 का विश्वकप जीता, साथ ही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीता. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को टेस्ट और ओडीआई दोनों ही फार्मेट में आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन दिलाया.धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है. विकेट के पीछे धौनी की खासियत से सभी परिचित हैं. धौनी ने टेस्ट में 256 कैच और 38 स्टंप किया है, जबकि वनडे में 314 कैच और 120 स्टंप किया है.

आईसीसी द्वारा ट्‌वीट किये गये वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर, हरफनमौला बेन स्टोक्स और अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद का धौनी को लेकर बयान है. कोहली ने कहा, ‘‘ आप बाहर से जो देखते हैं, वह इस बात से बहुत अलग है कि वह व्यक्ति कैसा है. वह हमेशा से शांत और एकाग्र रहे है, उनसे काफी कुछ सिखा जा सकता है. वह मेरे कप्तान थे और हमेशा रहेंगे. एक-दूसरे को लेकर हमारी समझ कमाल की है. मुझे उनके सुझाव का हमेशा से इंतजार रहता है.”

बुमराह ने कहा, ‘‘ 2016 में जब मैं टीम में आया था तब वह कप्तान थे. वह टीम को शांत रखते है और मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है.” आईपीएल में पुणे सुरपजाइंट्स की ओर से खेलते हुए धौनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले स्टोक्स ने उनकी तारीफ करते हुए कहा धौनी की तरह बेहतर कोई नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, ‘‘ वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक है, शानदार विकेटकीपर है. मुझे नहीं लगता है कोई उनकी तरह बेहतर नहीं हो सकता है.”

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने भी धौनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह मेरे आदर्श खिलाड़ी है. उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैं बड़ा हो रहा था तब वह मेरे आदर्श थे. मुझे मैदान में ‘मिस्टर कूल’ का अंदाज पसंद है, विकेट के पीछे भी वह बिजली की तरह फुर्तीले है. जब वह बल्लेबाजी करते है तब काफी शांत रहते हैं. वह खेल के लिए बहुत बड़े राजदूत हैं और मैं एमएस धौनी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें