10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2019: सेमीफाइनल टीमें लगभग पक्की, आज तय होगा भारत की होगी किससे भिड़ंत

एशिया से सिर्फ एक टीम कर सकी क्वालिफाइ : इस बार विश्व कप में एशिया से सिर्फ भारत ही क्वालिफाइ कर सका है, जबकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान व पाक (लगभग) बाहर हो गये हैं. लंदन : इंग्लैंड और वेल्स में जारी वर्ल्ड कप अब अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंच गया है. इस खिताब के लिए 10 […]

एशिया से सिर्फ एक टीम कर सकी क्वालिफाइ : इस बार विश्व कप में एशिया से सिर्फ भारत ही क्वालिफाइ कर सका है, जबकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान व पाक (लगभग) बाहर हो गये हैं.
लंदन : इंग्लैंड और वेल्स में जारी वर्ल्ड कप अब अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंच गया है. इस खिताब के लिए 10 टीमें दौड़ में थीं, लेकिन अब छह टीमें लगभग बाहर हो गयी हैं, भले ही राउंड रॉबिन में कुछ मैच बाकी हैं.
शुक्रवार को कोई बड़ा फेरबदल नहीं हो, तो इस बार ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में खेलना लगभग तय है. अंतिम लीग मैच भारत अगर श्रीलंका से जीतने में सफल रहा और ऑस्ट्रेलिया अपना मैच दक्षिण अफ्रीका से हार गया, तो भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया मैच जीत जाता है, तो भारत की भिड़ंत एक बार फिर से इंग्लैंड से होगी.
भारत के नंबर-वन रहने पर ही न्यूजीलैंड से जंग
अगर दक्षिण अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया से जीत जाती है, अगर भारत श्रीलंका को हरा दे तो भारत नंबर-1 हो जायेगा. ऐसे में सेमीफाइनल- भारत बनाम न्यूजीलैंड.
ऑस्ट्रेलिया द अफ्रीका को हरा दे और अगर श्रीलंका को भारत हरा दे, ऐसे में सेमीफाइनल भारत बनाम इंग्लैंड होगा
द अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है और भारत श्रीलंका से हार जाता है, ऐसे में सेमीफाइनल-भारत बनाम इंग्लैंड.
अगर ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों अपना अंतिम लीग मैच हार जाते हैं. ऐसे में सेमीफाइनल-भारत बनाम इंग्लैंड.
न्यूजीलैंड से हुई भिड़ंत तो जीत होगी आसान
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में दिख रही है. अगर मिडिल ऑर्डर को छोड़ दिया जाए तो टीम हर फील्ड में जोरदार प्रदर्शन कर रही है. अगर सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होता है, तो उसके लिए फाइनल की राह आसान हो सकती है. केन विलियम्सन की कप्तानी में कीवी टीम ने वर्ल्ड कप की शुरुआत तो जोरदार तरीके से की, पिछले तीन मैचों में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड से हार कमजोर हुआ है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत संभव नहीं
अब यह तय हो चुका है कि नंबर 1 और 2 के स्थान पर यह दोनों टीमें ही रहेंगी, जबकि सेमीफाइनल के मुकाबले नंबर 1 की टीम नंबर 4 की टीम से खेलेगी और दूसरे सेमीफाइनल में नंबर 2 की टीम नंबर 3 की टीम से खेलेगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीमें टॉप-4 में नहीं भिड़ेंगी.
विश्व कप-2015 के फाइनल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी
इंग्लैंड से तीसरी, तो न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में पहली बार भिड़ेगा भारत, 02 बार अब तक सेमीफाइनल में भिड़ंत हो चुकी है भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच, दोनों एक-एक बार जीत दर्ज करने में सफल रहीं
इंग्लैंड को हराना मुश्किल
मेजबाज इंग्लैंड की टीम की बल्लेबाजी शानदार है. इस बार पहले खेलते हुए कई मैचों में इंग्लैंड की टीम ने 300 से अधिक रन बनाये हैं. भारत को भी मात दे चुका है. इसको देखते हुए सेमीफाइनल में भारत न्यूजीलैंड को ही विरोधी चुनना चाहेगा .
08 बार सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है विश्व कप क्रिकेट में
पाक का पहुंचना असंभव : टॉस हारते ही दौड़ से होगा बाहर
अब पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सिर्फ चमत्कार से ही पहुंच सकती है. खेल के दृष्टिकोण से उसका क्वालिफाइ करना नामुमकिन है. सबसे पहले उसे इस मैच में टॉस जीतने की दरकार होगी.
वह अगर इस मैच में पहले बैटिंग करती है, तब जाकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी आस थोड़ी बहुत देर और जीवित रह पायेगी. अगर वह टॉस हार गया और बांग्लादेश की टीम ने पहले बैटिंग चुन ली, तब फिर पाकिस्तान यह मैच जीतकर भी किसी भी कीमत पर सेमीफाइनल में क्वालिफाइ नहीं कर पायेगा.
पाकिस्तान को स्कोर बोर्ड पर सबसे पहले 400 रन टांगने होंगे और फिर विरोधी बांग्लादेश टीम को सिर्फ 84 रन के भीतर ऑल आउट करना होगा, जिससे वह 316 रन की जीत दर्ज कर अपना नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर बना पाये. वनडे क्रिकेट में रनों के अंतर से अब तक सबसे बड़ी जीत की बात करें, तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ही नाम है. उसने 290 रन से आयरलैंड की टीम को 2008 में हराया था.
भारत का विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रदर्शन
1983
भारत बनाम इंग्लैंड
इंग्लैंड को छह विकेट से हराया
1987
भारत बनाम इंग्लैंड
इंग्लैंड ने 35 रन से हराया था
1996
भारत बनाम श्रीलंका
श्रीलंका जीता था
2003
भारत बनाम केन्या
भारत ने 91 रन से हराया
2011
भारत बनाम पाकिस्तान
भारत 29 रन से जीता
2015
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन से हराया
विश्व कप में दोनों टीमों के खिलाफ भारत का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड इंग्लैंड
8 मैच 8
3 जीते 3
4 हारे 4
0 टाइ 1
1 रद्द 0
37.5 जीत % 37.5
पहला मैच 1975
14 जून
7 जून
इस विश्व कप में
बारिश के कारण न्यूजीलैंड और भारत मुकाबला रद्द हुआ था
इंग्लैंड लीग मैच में भारत को 28 रन से हराया
विश्व कप सेमीफाइनल का कार्यक्रम
पहला
9 जुलाई, मैनचेस्टर
दूसरा
11 जुलाई बर्मिंघम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें