10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया की जीत के बाद कोहली ने मैदान के बाहर भी जीता फैन्स का दिल, 87 वर्षीय महिला से लिया आशीर्वाद

बर्मिंघमः आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच शानदार रहा. भारतीय टीम ने इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस शानदार मैच के दौरान मैदान फैंस से खचाखच भरा हुआ था लेकिन सिर्फ एक ही फैन ऐसा […]

बर्मिंघमः आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच शानदार रहा. भारतीय टीम ने इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस शानदार मैच के दौरान मैदान फैंस से खचाखच भरा हुआ था लेकिन सिर्फ एक ही फैन ऐसा था जो चर्चा में रहीं. उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

हम बात कर रहे हैं 87 वर्षीय भारतीय क्रिकेट फैन चारुलता पटेल की जो इस मैच में टीम इंडिया का जमकर समर्थन करती नजर आईं. टीम इंडिया की यह खास फैन व्हील चेयर पर टीम इंडिया को सपोर्ट करने मैदान आई थीं. वह जिस तरह टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रही थीं, उसने सभी को मुरीद बना लिया.

मैच खत्म होने के बाद खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा उनसे मिलने पहुंचे और उन्हें गले भी लगाया और आशीर्वाद भी लिया. इस खास प्रशंसक ने कहा कि भारत विश्व कप जीतेगा. मैं भगवान गणेश से प्रार्थना करती हूं कि भारत जीत जाए. मैं टीम को हमेशा आशीर्वाद देती हूं. देखते ही देखते उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. क्रिकेट वर्ल्ड कप ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘एक खास फैन के साथ जीत का जश्न मनाते मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा.’ विराट कोहली ने भी ट्वीट कर 87 साल की चारुलता पटेल को आर्शीवाद के लिए धन्यवाद कहा है.

मैच के बाद चारुलता पटेल ने बताया कि वो पिछले कई दशकों से क्रिकेट देख रही हैं जब वो अफ्रीका में रहा करती थीं. पहले वो टीवी पर मैच देखा करती थीं क्योंकि उस समय वो काम किया करती थीं लेकिन अब रिटायर हो गई हैं इसलिए मैदान में जाकर क्रिकेट का लुत्फ उठाती हैं.

कहा कि मेरा जन्म भारत में नहीं बल्कि तंजानिया में हुआ. लेकिन मेरे माता-पिता भारत से हैं, इसलिए मुझे भारत से बहुत ज्यादा लगाव है. मुझे लगता है कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा.

भारत सेमीफाइनल में
बांग्लादेश को 28 रनों से मात देकर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. इसी के साथ ही भारत ने सातवीं बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली. इससे पहले भारत ने 1983, 1987, 1996, 2003, 2011 और 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इस जीत के बाद भारत के आठ मैचों में छह जीत, एक हार और एक रद्द मैच के बाद 13 अंक हो गए हैं. वह दूसरे स्थान पर ही कायम है. पहले स्थान पर 14 अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया मौजूद है. भारत को अब अगला मैच श्रीलंका के साथ खेलना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें