21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#INDvENG : भारत की हार के बाद पाकिस्तान में टॉप ट्रेंड पर धौनी, बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिले

रांची : इस विश्वकप में भारत और इंग्लैंड के बीच कल खेले गये मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हरा दिया. इस मैच के रिजल्ट पर ना सिर्फ भारत बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की भी नजर थी. इस मैच में अगर भारत जीतता तो सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान की राह आसान हो […]

रांची : इस विश्वकप में भारत और इंग्लैंड के बीच कल खेले गये मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हरा दिया. इस मैच के रिजल्ट पर ना सिर्फ भारत बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की भी नजर थी. इस मैच में अगर भारत जीतता तो सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान की राह आसान हो जाती, इसलिए पाक भारत के जीत की कामना कर रहा था, लेकिन परिणाम इसके विपरीत आया.

पाकिस्तान के ट्विटर ट्रेंड में धौनी टॉप पर

भारत के मैच हारते ही पाकिस्तान के ट्विटर ट्रेंड में धौनी टॉप पर आ गये और यह कहा जाना लगा कि धौनी ही भारत की हार के लिए जिम्मेदार हैं और उन्होंने जानबूझकर ऐसी इनिंग खेली ताकि भारत मैच हार जाये.कल जैसे ही भारत मैच हारा, सोशल मीडिया पर धौनी के खिलाफ पोस्ट होने लगे. धौनी ने कल 31 बॉल खेलकर 42 रन बनाये थे, उनकी धीमी बल्लेबाजी पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए उस्मान हैदर ने लिखा-धौनी की बेस्ट एक्टिंग का अवार्ड दिया जाना चाहिए, वे शोकॉल्ड बेस्ट फिनिशर हैं और जितनी देर खेला उसमें मात्र एक छक्का लगाया. पाकिस्तानी ट्‌विटर ट्रेंड में अभी भी #Dhoni टॉप फाइव के ट्रेंड में है. हालांकि धौनी के फैन भी उनके बचाव में सामने आये और कई ट्‌वीट किये.

कमेंटर्स ने भी धौनी पर साधा निशाना

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी धौनी की धीमी बल्लेबाजी की निंदा की और कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि धौनी ऐसे क्यों खेल रहे हैं, कम से कम उन्हें कोशिश तो करनी चाहिए. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी कमेंटरी के दौरान धौनी के सिंगल लेने पर कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर इस सिंगल्स के लिए मैं क्या कहूं.

क्या धौनी सचमुच दोषी हैं?

कल इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की और भारत को जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य दिया, जो बहुत बड़ा लक्ष्य था और इसके लिए भारत को शुरुआत से ही अटैकिंग बल्लेबाजी करनी थी. लेकिन भारत ने धीमी शुरुआत की और जिसके कारण रिक्वायर रन रेट काफी बढ़ गया. भारत ने पहले पावरप्ले यानी शुरुआत के 10 ओवर में महज 28 रन बनाये. धौनी के ऊपर अंतिम पांच ओवर में काफी प्रेशर आ गया था, जिससे उबरना संभव नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें