31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्‍ड कप में मैच के दौरान भीड़े पाक और अफगान समर्थक, सुरक्षा कड़ी करेगा आईसीसी

बर्मिंघम: आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि वैश्विक संस्था अधिकारियों से मिलकर यह सुनिश्चित कर रही है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच के दौरान लीड्स में प्रशंसकों के बीच आपस में हुई भिड़ंत जैसी कोई अप्रिय घटना देखने को नहीं मिले. दोनों देशों के प्रशंसक स्टेडियम के बाहर […]

बर्मिंघम: आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि वैश्विक संस्था अधिकारियों से मिलकर यह सुनिश्चित कर रही है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच के दौरान लीड्स में प्रशंसकों के बीच आपस में हुई भिड़ंत जैसी कोई अप्रिय घटना देखने को नहीं मिले.

दोनों देशों के प्रशंसक स्टेडियम के बाहर आपस में भिड़ गये जिसके बाद यार्कशर पुलिस ने हस्तक्षेप कर दो लोगों को स्टेडियम से बाहर कर दिया. झगड़े की शुरुआत मैदान के ऊपर दो विमानों के उड़ने और उनके द्वारा बलूचिस्तान के समर्थन में बैनर लहराने के बाद हुई.

इनमें एक संदेश में लिखा था, पाकिस्तान में लोगों को गायब होने से बचाने में मदद करें जबकि दूसरे पर लिखा था, बलूचिस्तान के लिये न्याय. रिचर्डसन ने कहा कि आईसीसी सुरक्षा कड़ी करने की प्रक्रिया में है और सुनिश्चित कर रही है कि मैदान पर इस तरह के राजनीतिक संदेश नहीं लहराये जायें.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, हम सुरक्षा बढ़ाने के लिये विभिन्न सुरक्षा दलों के साथ काम कर रहे हैं. निश्चित रूप से मैदान पर मौजूद हर व्यक्ति पर नियंत्रण रखना काफी मुश्किल है, लेकिन हमारा सुरक्षा दल राजनीतिक स्लोगन या बैनर लहराने की कोशिश करने वाले व्यक्ति पर निगाह लगाये रखेगा.

इस बीच आईसीसी ने क्यूरेटरों से अच्छी पिच बनाने को कहा है जो न तो बल्लेबाजों और न ही गेंदबाजों के मुफीद हों बल्कि दोनों को ही समान फायदा पहुंचाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें