बर्मिंघम : इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली की निगाहें रविवार को होने वाले विश्व कप मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली का अहम विकेट झटकने पर लगी हैं.
कोहली ने पिछले दो मैचों में दो अर्धशतक जड़कर भारतीय टीम को अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैचों में वापसी करायी. अली आईपीएल टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलोर में कोहली की कप्तानी में खेले थे. उन्होंने ‘द गार्डियन’ में लिखा, विराट भारत के लिये रन बनाने के लिये है जबकि मैं यहां उसे आउट कराने के लिये (या खुद रन बनाने के लिये) हूं.
किसी के लिये उस जैसे खिलाड़ी का विकेट झटकना काफी अहम होगा, लेकिन आप ऐसा करने की कोशिश के बावजूद भी मित्र रह सकते हो. उन्होंने कहा, हम अंडर-19 के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं, लेकिन पिछले दो वर्षों में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के दौरान हम काफी अच्छे मित्र बन गये हैं. मैं बड़े मैच से पहले उसकी तारीफ नहीं करना क्योंकि वह खुद काफी प्रेरित और समर्पित क्रिकेटर हैं.