18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी की हो रही आलोचनाओं के बीच बोले कोहली- उसे पता है क्रीज पर करना क्या है

मैनचेस्टर : महेंद्र सिंह धौनी की मध्य के ओवरों में तेजी से रन जुटाने में विफलता आलोचकों के लिए चिंता का कारण हो सकती है लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह कोई मुद्दा नहीं है जिन्होंने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज का बचाव करते हुए उनके अनुभव और उनकी सलाह को मूल्यवान करार दिया. अफगानिस्तान […]

मैनचेस्टर : महेंद्र सिंह धौनी की मध्य के ओवरों में तेजी से रन जुटाने में विफलता आलोचकों के लिए चिंता का कारण हो सकती है लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह कोई मुद्दा नहीं है जिन्होंने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज का बचाव करते हुए उनके अनुभव और उनकी सलाह को मूल्यवान करार दिया.

अफगानिस्तान के खिलाफ के बाद गुरूवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ भी स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहने के कारण धौनी की काफी आलोचना हुई. पूर्व भारतीय कप्तान ने शुरुआत में काफी दिक्कत हुई लेकिन अंतिम ओवर में उन्होंने 16 रन जुटाये और 61 गेंदों पर 56 रन बनाये जिससे स्कोर सात विकेट पर 268 रन रहा.

कोहली ने वेस्टइंडीज पर 125 रन की जीत के बाद कहा कि ‘‘ धौनी को पता है कि वह क्रीज पर क्या करना चाहता है. जब कभी कभार उनका प्रदर्शन खराब हो जाता है तो हर कोई उनके बारे में बात करना शुरू कर देता है. हम हमेशा उनका समर्थन करेंगे. उन्होंने इतने सारे मैचों में जीत दिलायी है.’ उन्होंने कहा कि ‘‘उनके जैसे खिलाड़ी के होने के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि जब आपको 15-20 रन की जरूरत होती है तो वह जानता है कि इन्हें कैसे बनाया जाये. उनका अनुभव 10 बार में से आठ बार हमारे लिए अच्छा रहा है, ‘

कोहली ने कहा कि यह धौनी ने टीम को आश्वस्त किया कि 268 रन का स्कोर चुनौती देने के लिये अच्छा है. हमारे पास बहुत कम खिलाड़ी ऐसे हैं जो सहज क्रिकेट खेलते हैं और रणनीति के हिसाब से चलते हैं. उन्हें खेल की इतनी गहरी समझ है कि वह हमेशा हमे राय देते हैं जैसे उन्होंने कहा कि 260 रन का स्कोर अच्छा है. वह महान खिलाड़ी हैं. हम सभी इस बात को जानते हैं.

कोहली ने इंग्लैंड को रैंकिंग में पछाड़ने के बारे में कहा कि ‘‘मैं शिकायत नहीं कर सकता. हम कल नंबर एक टीम बने और ईमानदारी से कहूं तो हम पिछले कुछ समय से ऐसा खेल रहे हैं. ‘ भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भी धीमी बल्लेबाजी की और आज भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा ही रहा.

इस पर कोहली ने कहा कि ‘‘बल्ले से देखें तो पिछले दो मैचों में चीजें हमारे मुताबिक नहीं रही, लेकिन हमने फिर भी जीत हासिल की और यह मेरे लिये प्रभावित करने वाला है. हम अफगानिस्तान के खिलाफ भी आज की तरह की स्थिति में थे. लेकिन हम पिछले मैच में ठीक से आकलन नहीं कर पाये. ‘ उन्होंने हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धौनी की अंत में खेली गयी पारियों की भी प्रशंसा की.

कोहली ने कहा कि ‘‘’मुझे लगता है कि हार्दिक और एमएस ने अंत में काफी अच्छा खेल दिखाया. इस पिच पर 270 रन का स्कोर हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता। अपनी पारी के बारे में कोहली ने कहा कि ‘‘ तेजी से परिस्थितियों का आकलन करके बल्लेबाजी करना मेरा मजबूत पक्ष है. मेरे 70 प्रतिशत रन सिंगल से बने और इस तरह रन बनाना सर्वश्रेष्ठ है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें