विश्वकप 2019 में भारतीय टीम अबतक अजेय रही है. टीम ने अबतक छह मैच खेले हैं और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. पहले स्थान पर आस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने सात मैच खेलकर 12 प्वाइंट प्राप्त किया है. आस्ट्रेलिया ने सात मैच में से छह जीता है, जबकि एक मैच में उसे हार मिली है.
इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ होना है मुकाबला
यहां गौर करने वाली बात यह है कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इंग्लैंड के साथ शानदार खेल दिखाना होगा, लेकिन पिछले कुछ मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाएं तो हम पाते हैं कि मिडिल आर्डर बैट्समैन सफल होते नहीं दिख रहे हैं. बात अगर कल के मैच की हो , तो विजय शंकर और केदार जाधव दोनों ही फ्लॉप साबित हुए हैं, जिन्होंने क्रमश: 14 और सात बनाया था. धौनी भी तेज नहीं खेल पा रहे है, जिसके कारण कल के मैच में टीम 20-30 रन पीछे रह गयी थी.
अफगानिस्तान के साथ भी नहीं चले थे मिडिल आर्डर बैट्समैन
वही अगर बात अफगानिस्तान के साथ मैच की करें तो यह माना जा रहा था कि भारत पहले खेलते हुए 300 रन से ज्यादा का लक्ष्य अफगानिस्तान को देगी, लेकिन पहले तो रोहित शर्मा नहीं टिक पाये और मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे, वहीं विजय शंकर और महेंद्र सिंह धौनी ने काफी धीमा खेलते हुए 29 और 28 रन बनाये. विजय शंकर ने 41 गेंद और धौनी ने 58 गेंद का सामना किया गया था. पाकिस्तान के साथ मैच में भी मिडिल आर्डर बैट्समैन हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धौनी नहीं चले थे. इन्होंने 26 और एक रन बनाये थे.
मुश्किल में आ सकती है टीम
ऐसे में जबकि भारत विश्वकप की प्रबल दावेदार है, मिडिल आर्डर को सशक्त होना बहुत जरूरी है. क्योंकि ऐसा जरूरी नहीं है कि हर बार ओपनर चलें, उस स्थिति में मिडिल आर्डर बैट्समैन का चलना बहुत जरूरी है. अगर मिडिल आर्डर के बल्लेबाज नहीं चलेंगे तो टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पायेगी और फिर सेमीफाइनल की राह मुश्किल भी हो सकती है.
विराट कोहली बने 20 हजारी तो लारा ने हिंदी में ट्वीट किया-इस कंपनी में आपका स्वागत है…