31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली के निशाने पर सचिन-लारा का रिकॉर्ड, शमी को मिलेगा अफगानिस्तान से होने वाले मैच में मौका!

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सबसे तेजी से 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने से महज 104 रन दूर हैं. भारतीय टीम को साउथम्पटन में शनिवार को अफगानिस्तान से भिड़ना है और अब तक 19896 रन बना चुके कोहली 104 रनों की पारी खेलने में सफल रहे, तो एक और कीर्तिमान उनके […]

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सबसे तेजी से 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने से महज 104 रन दूर हैं. भारतीय टीम को साउथम्पटन में शनिवार को अफगानिस्तान से भिड़ना है और अब तक 19896 रन बना चुके कोहली 104 रनों की पारी खेलने में सफल रहे, तो एक और कीर्तिमान उनके नाम हो जायेगा. अभी सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंडुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है.

कोहली ने अब तक 414 पारियों (131 टेस्ट, 221 वनडे और 62 टी-20) में 19896 रन बनाये हैं. तेंडुलकर और लारा दोनों ही 453 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉिटंग ने 468 पारियों में 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था. कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. बीते रविवार को पाकिस्तान के साथ खेलते हुए कोहली ने 77 रनों की पारी के दौरान सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था.

शमी को मिलेगा मौका!

शनिवार को अफगानिस्तान से होनेवाले मैच में भुवी का खेलना संभव नहीं है. ऐसे में मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा बन सकते हैं. वहीं, धवन की जगह टीम में आये रिषभ पंत को भी मौका मिल सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर की मांसपेशियों में जकड़न आ गयी थी.

विजय शंकर फिट

ऑलराउंडर विजय शंकर को शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने की उम्मीद है, क्योंकि उनके पैर के अंगूठे का दर्द ठीक हो गया है. शंकर ने एक शॉर्ट फिटनेस टेस्ट दिया, जिसमें उन्हें रनिंग करायी गयी और उन्होंने फिजियो की देखरेख में कुछ गेंद भी फेंकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें