21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व कप : कीवी टीम की तेज गेंदबाजी का सामना करने उतरेगी टीम इंडिया, धवन की चोट भारत के लिए चुनौती

नॉटिंघम : चोटिल शिखर धवन की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की वैकल्पिक व्यवस्था की गुरुवार को यहां होने वाले विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड के दमदार आक्रमण के सामने कड़ी परीक्षा होगी, लेकिन यह लगातार खराब चल रहे मौसम के रुख बदलने पर ही संभव हो पायेगा. इंग्लैंड में चल रही बेमौसम की बरसात का […]

नॉटिंघम : चोटिल शिखर धवन की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की वैकल्पिक व्यवस्था की गुरुवार को यहां होने वाले विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड के दमदार आक्रमण के सामने कड़ी परीक्षा होगी, लेकिन यह लगातार खराब चल रहे मौसम के रुख बदलने पर ही संभव हो पायेगा.
इंग्लैंड में चल रही बेमौसम की बरसात का साया भारत और न्यूजीलैंड के मैच पर मंडरा रहा है और ऐसे में इसके ओवरों में कटौती संभव है. ऐसी स्थिति में खेल होने पर कीवी टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण भारत की सलामी जोड़ी के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है.
धवन की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल पारी का आगाज करने के लिए उतर सकते हैं. धवन का बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण अगले तीन मैचों में खेलना संदिग्ध है. इससे विराट कोहली और रवि शास्त्री को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा.
रोहित और धवन ने मिल कर सलामी जोड़ी के रूप में 4681 रन बनाये हैं और ऐसे में टीम को बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी खलेगी, लेकिन उसके कुछ सकारात्मक पहलू भी हैं.
इससे पहले भारत को यह पता करने का मौका मिलेगा कि उसका ‘प्लान बी’ कितना कारगर है. राहुल के शीर्ष क्रम में आने का मतलब है कि विजय शंकर और दिनेश कार्तिक में से किसी को नंबर चार पर उतारा जायेगा.
शंकर में ऑलराउंड क्षमता है, तो कार्तिक अनुभवी हैं. काले घने बादल और नमी वाली परिस्थितियों को देखते हुए मोहम्मद शमी को भी कलाई के किसी स्पिनर के बदले अंतिम एकादश में रखा जा सकता है. अगर शंकर और कार्तिक दोनों को अंतिम एकादश में जगह मिलती है, तो केदार जाधव को बाहर बैठना होगा. टीम में इस तरह के बदलाव के लिए इससे आदर्श समय नहीं हो सकता है.
टूर्नामेंट का अभी केवल दूसरा सप्ताह है तथा गुरुवार को उछाल वाले लेकिन बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेट पर मैच होगा. इस तरह की परिस्थितियों में पारी का आगाज करना हालांकि आसान नहीं होगा, लेकिन राहुल मौके का फायदा उठाने के लिए प्रतिबद्ध होंगे. अगर वह ट्रेंट बोल्ट के शुरुआती स्पेल को अच्छी तरह से खेल लेते हैं, तो इससे आगामी मैचों के लिए भी उनका मनोबल बढ़ेगा. उनके सामने दूसरे छोर पर खड़े रोहित शर्मा का उदाहरण होगा, जो परिस्थितियों के अनुसार अपने खेल को बदलने में देर नहीं लगाते हैं.
उन्हें रोहित की तरह पावरप्ले में कम से कम जोखिम लेना होगा. भारतीय उप कप्तान को अभी तक इसका फायदा मिला है और उन्होंने पहले दो मैचों में शतक और अर्धशतक जमाया. इन दोनों का सामना बोल्ट से होगा, जिन्होंने ओवल में अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाला था, लेकिन तब कोहली की टीम ने इंग्लैंड में ज्यादा दिन नहीं बिताये थे. तब से दो सप्ताह से अधिक समय बीत गया है और बोल्ट को भी पर्याप्त स्विंग नहीं मिल रही है, हालांकि उनकी गेंदबाजी शैली परिस्थितियों पर निर्भर नहीं रहती है.
न्यूजीलैंड के एक अन्य तूफानी गेंदबाज लॉकी फर्गुसन भी ट्रेंटब्रिज के विकेट से खुश है, जिससे उछाल मिल सकती है. वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस उछाल का ही फायदा उठाया था. फर्गुसन ने कहा, वेस्टइंडीज ने दिखाया कि ट्रेंटब्रिज में कुछ अतिरिक्त उछाल मिलती है और इससे परेशानी हो सकती है. मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं, क्योंकि मुझे एक मैदान के तौर पर ट्रेंटब्रिज पसंद है.
न्यूजीलैंड ने अब तक अपने तीनों मैच जीते हैं और उसकी टीम आत्मविश्वास से भरी है. वह अपना विजय अभियान जारी रखने के लिये प्रतिबद्ध है. रिकॉर्ड के लिए बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड की सरजमीं पर विश्व कप में अब तक जो तीन मैच खेले गये हैं उन सभी में कीवी टीम विजयी रही है. कोहली की टीम के लिए उसके इस विजय अभियान पर रोक लगाने की भी चुनौती होगी.
दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो शमी, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डि ग्रैंडहोमे, लॉकी फर्गुसन, टिम साउथी, रोस टेलर, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर).
बल्लेबाजों के अनुकूल होगा विकेट
यहां की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है, लेकिन यहां पर उछाल भी मिलता है. भारत-न्यूजीलैंड का मैच नयी पिच पर खेला जायेगा. पिच में नमी और आकाश में बादल होने के कारण तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिलेगा.
390 रन है यहां का औसत स्कोर
यह मैदान कई छोर पर छोटा है और यहां पर खूब चौके-छक्के लगते हैं. यहां पर अधिकतर टीमें लक्ष्य का पीछा करना चाहती हैं. आठ जुलाई 2015 से अब तक यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 390 रन है.
मौसम रिपोर्ट
तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी यहां बारिश की आशंका है. पूरे नॉटिंघम में बादल छाए हुए हैं.
हम परों से नहीं, हौसलों से उड़ते हैं : शिखर धवन
नॉटिंघम : चोटिल होने के कारण विश्व कप के तीन मैचों से बाहर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को एक पोस्ट के जरिये संकेत दिये कि उनके लिए टूर्नामेंट अभी समाप्त नहीं हुआ है. उन्होंने ट्विटर पर उर्दू के शायर राहत इंदौरी की पंक्तियों के जरिये अपने इरादे जताये हैं. उन्होंने पोस्ट किया है : कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं, कभी धुएं की तरह हम पर्वतों से उड़ते हैं, ये कैंचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी कि हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel