22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व कप क्रिकेट : अपने अभियान को पटरी पर लाने उतरेंगे बांग्लादेश और श्रीलंका, इनपर होंगी निगाहें

ब्रिस्टल : लगातार दो मैचों में हार से आहत बांग्लादेश और बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से परेशान श्रीलंका अपनी पिछली कमियों में सुधार करके मंगलवार को यहां होनेवाले मैच में अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे. बांग्लादेश ने विश्व कप में शानदार शुरुआत की थी. उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर […]

ब्रिस्टल : लगातार दो मैचों में हार से आहत बांग्लादेश और बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से परेशान श्रीलंका अपनी पिछली कमियों में सुधार करके मंगलवार को यहां होनेवाले मैच में अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे.
बांग्लादेश ने विश्व कप में शानदार शुरुआत की थी. उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 330 रन का अपना सर्वोच्च वनडे स्कोर बनाने के बाद 21 रन से जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद उसकी टीम यह लय बरकरार नहीं रख पायी तथा उसे न्यूजीलैंड से दो विकेट और मेजबान इंग्लैंड से 106 रन से हार झेलनी पड़ी.
बांग्लादेश की तरफ से स्टार ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. बल्लेबाजी क्रम में तीसरा नंबर उनको रास आ गया है और उन्होंने अब तक दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है. उनसे टीम को फिर से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन सौम्य सरकार और तमीम इकबाल की सलामी जोड़ी टीम को अपेक्षित शुरुआत देने में नाकाम रही है. बांग्लादेश की चिंता वैसे गेंदबाजी को लेकर है. पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उसके गेंदबाजों ने 386 रन लुटाये थे. शाकिब-अल-हसन ने मैच के बाद कहा था : जिस तरह से हमने गेंदबाजी की उससे हम वास्तव में निराश हैं.
मुझे लगता है कि हमने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी. हम इस मैच में भी बेहतर गेंदबाजी प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे.
श्रीलंका भी पहले मैच में न्यूजीलैंड से दस विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद वापसी को लेकर आशान्वित होगा. दिमुथ करूणारत्ने की अगुवाई वाली टीम ने अफगानिस्तान को हराकर कुछ राहत की सांस ली है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण मैच रद्द होने से उसे अंक बांटने पड़े.
श्रीलंका की टीम अपने दो मैचों में पूरे 50 ओवर तक नहीं टिक पायी, जो उसके लिए चिंता का विषय है. गेंदबाजी में श्रीलंका को चोटिल तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप की कमी खलेगी, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 31 रन देकर चार विकेट लिये थे. ऐसे में लेसिथ मलिंगा की जिम्मेदारी अधिक बढ़ जायेगी.
दोनों देशों की टीमें
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अबू जैद, लिटन दास, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद मिथुन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसादेक हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मुस्ताफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, शब्बीर रहमान, शाकिब-अल-हसन, सौम्य सरकार और तमीम इकबाल में से.
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, नुवान प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसाल मेंडिस, जीवन मेंडिस, कुसाल परेरा, तिसारा परेरा, मिलिंडा श्रीवर्धना, लाहिरु तिरिमाने, इसुरू उदाना और जेफ्री वंडारसे में से.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel