22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व कप क्रिकेट : बांग्लादेश के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती

लंदन : आइसीसी विश्व कप 2019 के अपने पहले मैच में ही दक्षिण अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश के सामने अब एक और बड़ी चुनौती इंतजार कर रही है. जिस मैदान पर बांग्लादेश ने चोकर नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीकी टीम को मात दी थी, उसी द ओवल मैदान पर अब उसे बुधवार को […]

लंदन : आइसीसी विश्व कप 2019 के अपने पहले मैच में ही दक्षिण अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश के सामने अब एक और बड़ी चुनौती इंतजार कर रही है. जिस मैदान पर बांग्लादेश ने चोकर नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीकी टीम को मात दी थी, उसी द ओवल मैदान पर अब उसे बुधवार को न्यूजीलैंड से भिड़ना है. बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को मात दे सभी को हैरान कर दिया और बता दिया कि उसे कमजोर टीम के तौर पर आंका नहीं जा सकता. यह जीत बांग्लादेश की खेल में प्रगति को दर्शाता है, इसलिए न्यूजीलैंड बांग्लादेश के खिलाफ पहले से ज्यादा सतर्क होकर उतरेगी.

बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर 330 रन बनाया और दक्षिण अफ्रीका को 309 रनों पर ढेर कर 21 रनों से जीत हासिल की थी. बांग्लादेश के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम और शाकिब-अल-हसन ने बेहतरीन पारियां खेल टीम को विशाल स्कोर दिया था. इन दोनों के अलावा सौम्य सरकार और महमूदुल्लाह ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इसी तरह का प्रदर्शन चाहेगी. साथ ही टीम प्रबंधन की ख्वाहिश होगी कि तमीम इकबाल का बल्ला चल पड़े.वहीं, कीवी टीम के पास ऐसे बल्लेबाज हैं, जो मैच का रुख बदल सकते हैं. यह बांग्लादेश के लिए चिंता की बात हो सकती है. कीवी टीम की बल्लेबाजी का मुख्य नाम उसके कप्तान केन विलिमसन हैं, जो विकेट पर खड़े रहकर रन करने में माहिर हैं. उनके अलावा गुप्टिल व टेलर का अनुभव इस टीम के बेहद काम का है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel