नयी दिल्ली : विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करने वाली है. भारतीय टीम अपने पहले मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी, वहीं लगातार दो हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भी टूर्नामेंट में वापसी की ताक में होगी. वैसे में मुकाबला शानदार होने की उम्मीद की जा रही है.
इधर पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया. इधर कप्तान विराट कोहली भी दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कोहली ने विश्वकप के दबाव से बाहर आने के लिए योग, व्यायाम और थेरेपी का सहारा ले रहे हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है, कोहली हमेशा से अपने को फिट रखने के लिए जिम जाते हैं और वहां घंटों पसीना बहाते हैं. अब वर्ल्ड कप के तनाव से बाहर निकलने के लिए वे लाफ्टर थेरेपी का सहारा ले रहे हैं.
दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तसवीर शेयर की है जिसमें वो खुली हवा में जोर-जोर से हंस रहे हैं. अपनी तसवीर के साथ उन्होंने लिखा है कि एक अच्छी हंसी, सबसे अच्छी दवा होती है. मालूम हो टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होना है.
A good laugh is the best medicine 😃 pic.twitter.com/enFnDofkwl
— Virat Kohli (@imVkohli) June 4, 2019