मुंबई : चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आईसीसी विश्व कप के दौरान टीवी कमेंटेटर के रूप में अपने कैरियर की नयी पारी का आगाज करेंगे.
मास्टर ब्लास्टर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट के पहले मैच में कमेंट्री करते नजर आयेंगे. वह स्टार स्पोर्ट्स पर मैच से पहले शो में कमेंटेटरों की पैनल में होंगे. उनका अपना खास कार्यक्रम ‘सचिन ओपंस अगेन ‘ होगा.
भारत के लिये छह विश्व कप खेल चुके 46 बरस के तेंदुलकर ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाये थे जो एक रिकार्ड है. भारत को पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है.