Advertisement
आइआइटी परीक्षा में जब धौनी का फैसला भी बना सवाल
आइपीएल 2019 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मंगलवार को मुंबई इंडियंस के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गये मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिससे कई लोगों को हैरानी हुई. धौनी का […]
आइपीएल 2019 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मंगलवार को मुंबई इंडियंस के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गये मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिससे कई लोगों को हैरानी हुई. धौनी का पहले क्वालिफायर में लिया गया फैसला सही साबित नहीं हुआ, लेकिन आइआइटी मद्रास ने अपने छात्रों से इस मैच से जुड़ा एक ऐसा सवाल पूछा, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आइआइटी मद्रास ने अपने छात्रों से मैटेरियल एंड एनर्जी बैलेंस के सेमेस्टर एंड परीक्षा के प्रश्नपत्र में पूछा कि मुंबई के खिलाफ टॉस जीतने पर चेन्नई के कप्तान एमएस धौनी को क्या करना चाहिए? प्रश्नपत्र में छात्रों से पूछा गया है कि ओस डे-नाइट मैचों में अहम भूमिका निभा सकता है. आउटफील्ड में ज्यादा ओस से गेंद गीली हो जाती है.
स्पिनरों के लिए गीली गेंद को पकड़ना और स्पिन कराना चुनौती होता है. तेज गेंदबाजों के लिए इच्छित लेंथ हासिल करना कठिन होता है. इससे फील्डिंग टीम को नुकसान हो सकता है.
आइपीएल 2019 के दौरान, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के सात मई को चेपक स्टेडियम में क्वॉलिफायर खेलने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, सात मई को चेन्नई में सापेक्षिक आर्द्रता के 70 फीसदी रहने का अनुमान है. मैच की शुरुआत में तापमान के 39 डिग्री रहने की संभावना है. दूसरी पारी की शुरुआत में तापमान के 27 डिग्री रहने की संभावना है. इस जानकारी के आधार पर अगर धौनी टॉस जीतते हैं तो आप उन्हें पहले बैटिंग या फील्डिंग करने की पेशकश करेंगे. अपने उत्तर का औचित्य साबित करें.
क्वेश्चन सेटर क्रिकेट के जबर्दस्त फैन
परीक्षा में इस प्रकार के प्रश्न पूछने का विचार प्रोफेसर विग्नेश मुथुविजयन के दिमाग में आया था. वह क्रिकेट के बहुत बड़े फैन भी हैं. इस प्रश्न का एक स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है, जिसे आइसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही प्रोफेसर को ऐसे रोचक प्रश्न पूछने के लिए बधाई भी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement