29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोर्गन की आक्रामक पारी से इंग्लैंड ने एकमात्र टी20 मैच में पाकिस्तान को हराया

कार्डिफ : कप्तान इयोन मोर्गन की 29 गेंद में नाबाद 57 पारी के बूते इंग्लैंड ने रविवार को यहां एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पाकिस्तान को चार गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (65) और हारिस सोहेल (50) की अर्धशतकीय पारियों तथा दोनों […]

कार्डिफ : कप्तान इयोन मोर्गन की 29 गेंद में नाबाद 57 पारी के बूते इंग्लैंड ने रविवार को यहां एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पाकिस्तान को चार गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (65) और हारिस सोहेल (50) की अर्धशतकीय पारियों तथा दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी से निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाये.

इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. मोर्गन ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये. उन्होंने फहीम अशरफ की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलायी. मोर्गन ने तीसरे विकेट के लिए जो रूट (47) के साथ 65 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी.

रूट ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज जेम्स विंसी (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े थे. जो डेनली 20 रन पर नाबाद रहे. पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली ने एक-एक विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें