Advertisement
क्रिकेट का महाकुंभ 29 दिन शेष : विश्व कप में ‘बुजुर्गों’ की फौज के लीडर होंगे इमरान ताहिर
30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप क्रिकेट के लिए सभी 10 टीमों ने अपने-अपने क्रिकेटरों के नामों की घोषणा कर दी है. टीम में युवाओं के साथ अनुभवी क्रिकेटरों को प्राथमिकता मिली है. इनमें से इमरान ताहिर, महेंद्र सिंह धौनी, क्रिस गेल, शोएब मलिक प्रमुख नाम हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में […]
30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप क्रिकेट के लिए सभी 10 टीमों ने अपने-अपने क्रिकेटरों के नामों की घोषणा कर दी है. टीम में युवाओं के साथ अनुभवी क्रिकेटरों को प्राथमिकता मिली है.
इनमें से इमरान ताहिर, महेंद्र सिंह धौनी, क्रिस गेल, शोएब मलिक प्रमुख नाम हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार प्रदर्शन कर रहे इमरान ताहिर ने 40 वर्ष की उम्र में टीम में जगह बना कर युवाओं के सामने मिसाल कायम की है. वर्तमान में क्रिकेट का प्रारूप बदला है.
टीमें और क्रिकेटर काफी क्रिकेट खेल रहे हैं. इससे 35 से अधिक उम्र तक अपने को फिट रखना काफी चुनौतीपूर्ण काम है, लेकिन ताहिर विश्व कप क्रिकेट में इस बार सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर विरोधियों को परेशान करते हुए दिखायी देंगे. क्रिस गेल की उम्र भी 40 के करीब और वेस्टइंडीज का विस्फोटक बल्लेबाज क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. भारत की ओर से धौनी 37 वर्ष की उम्र में जलवा बिखेरने को तैयार हैं.
अपने अंतिम विश्व कप में क्रिस गेल और धौनी रहेंगे क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आकर्षण का केंद्र
ये होंगे टॉप-10 उम्रदराज क्रिकेटर
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
उम्र : 39 वर्ष 216 दिन
मैच : 289 रन : 10151
शोएब मल्लिक (पाकिस्तान)
उम्र : 37 वर्ष 76 दिन
मैच : 282 रन : 7481
जीवन मेंडिस (श्रीलंका)
उम्र : 36 वर्ष 93 दिन
मैच : 54 रन : 604
हाशिम अमला (द अफ्रीका)
उम्र : 36 वर्ष 18 दिन
मैच : 174 रन : 7910
शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया)
उम्र : 35 वर्ष 280 दिन
मैच : 71 रन : 2747
लसिथ मालिंगा (श्रीलंका)
उम्र : 35 वर्ष 233 दिन
मैच : 218 विकेट : 322
मशरफे मुर्तजा (बांग्लादेश)
उम्र : 35 वर्ष 193 दिन
मैच : 205 विकेट: 259
रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)
उम्र : 35 वर्ष 26 दिन
मैच : 218 रन : 8026
इमरान ताहिर
(द अफ्रीका)
उम्र 40 वर्ष 23 दिन
मैच : 98
विकेट : 162
सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का रिकॉर्ड नोलान के नाम
नीदरलैंड के क्रिकेटर नोलान क्लार्क के नाम सबसे उम्रदराज क्रिकेटर के तौर पर विश्व कप क्रिकेट में खेलने का रिकॉर्ड है, जो इस बार नहीं टूट सकेगा. नोलान 1996 विश्व कप में खेले थे, तो उनकी उम्र 47 वर्ष, 257 दिन थी, जबकि इस बार इमरान ताहिर 40 वर्ष 23 दिन के हैं, जो सबसे उम्रदराज क्रिकेटर होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement