दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रमुख पैट्रिक रोसेयू के निधन पर शोक जताया है. रोसेयू 85 वर्ष के थे और 1996 से 2001 तक कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रहे. वह आईसीसी बोर्ड के भी सदस्य थे और वेस्टइंडीज को 2007 विश्व कप की मेजबानी दिलाने का श्रेय उनको जाता है.
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने एक बयान में कहा , रोसेयू का निधन क्रिकेट जगत के लिये दुखद खबर है. खेल प्रबंधन में उनका अपार योगदान रहा है. आईसीसी की ओर से उनके परिवार और मित्रों के साथ हमारी संवेदनायें हैं.