नयी दिल्ली : क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वे कोर्ट आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार धौनी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और आम्रपाली ग्रुप से बकाया 40 करोड़ रुपये दिलाने की गुहार लगायी है.
धौनी की ओर से याचिका में कहा गया है कि वह काफी लंबे समय तक कंपनी का चेहरा बने रहे, इसके एवज में कंपनी ने उनका भुगतान नहीं किया है. यहां चर्चा कर दें कि आम्रपाली ग्रुप पर अपने हजारों होम बायर्स को ठगने का आरोप लगा है. बायर्स को उनका घर ना देने का आरोप कंपनी पर लगा है.
इसके खिलाफ होम बायर्स ने भी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. अब धौनी ने भी ऐसा ही किया है.
याचिका में धौनी ने कहा कि वह 2009 से 2015 तक आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं, तब उनके साथ काफी करार किये गये थे. 2016 में वह आम्रपाली ग्रुप से अलग हो गये. इसके बाद भी कंपनी की ओर से बकाया नहीं चुकाया गया है.
धौनी ने इसलिए तोड़ा नाता
यहां आपको बता दें कि आम्रपाली ग्रुप पर करीब 45000 होम बायर्स को घर ना देने का गंभीर आरोप लगा, कंपनी के खिलाफ हज़ारों लोगों ने सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया था. इस कैंपेन का साथ धौनी ने भी दिया और उन्होंने घर खरीदारों का समर्थन करते हुए आम्रपाली ग्रुप से सारे संबंध खत्म कर लिये.