नयी दिल्ली : भारतीय बल्लेबाजी रोहित शर्मा ने खेलों का सामान बनाने वाली एडिडास कंपनी से अपना अनुबंध बढ़ा लिया. स्प्रिंटर हिमा दास, हाकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह और हेप्टाथलीट स्वप्ना बर्मन भी एडिडास से जुड़े हुए हैं.
रोहित 2013 से एडिडास से जुड़े हुए हैं. यह भारतीय सलामी बल्लेबाज हाल में वनडे क्रिकेट में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ 8,000 रन पूरे करने वाला तीसरा सबसे तेज बल्लेबाज बना.
रोहित ने कहा, मुझे लगता है कि खिलाड़ियों के लिये एडिडास सबसे अच्छा ब्रांड है. मुझे इसके उत्पादों पर पूरा भरोसा है और ये काफी आरामदायी होते हैं. इसके अलावा वे हमेशा खिलाड़ियों की समस्याओं का हल निकालते हुए उसके अनुकूल उत्पाद मुहैया कराते हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं जिससे हमें कई चोटों से उबरने में मदद मिलती है.’