नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज खेल जगत के कई दिग्गजों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया. पद्म पुरस्कारों की घोषणा पहले ही हो चुकी थी. आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित पद्म पुरस्कार समारोह में रामनाथ कोविंद ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को पद्मश्री से सम्मानित किया.
Delhi: President Ram Nath Kovind confers Padma Shri award upon Basketball player Prashanti Singh. #PadmaAwards pic.twitter.com/GGsljZBJMV
— ANI (@ANI) March 16, 2019