14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले था यहां मैदान फिर फेंका जानें लगा कचरा, बाद में बना चिल्ड्रेन पार्क, तेंदुलकर ने किया उद्घाटन

मुंबई : देश के पूर्व महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को उपनगर बांद्रा में एक चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन किया. राज्यसभा के सदस्य के तौर पर कार्यकाल के दौरान तेंदुलकर को आवंटित एमपीएलएडी कोष के इस्तेमाल से इस पार्क को नया स्वरूप प्रदान किया गया है. इस अवसर पर तेंदुलकर ने संवाददाताओं से कहा […]

मुंबई : देश के पूर्व महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को उपनगर बांद्रा में एक चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन किया. राज्यसभा के सदस्य के तौर पर कार्यकाल के दौरान तेंदुलकर को आवंटित एमपीएलएडी कोष के इस्तेमाल से इस पार्क को नया स्वरूप प्रदान किया गया है.

इस अवसर पर तेंदुलकर ने संवाददाताओं से कहा कि पहले यह खेल का मैदान था बाद में यहां कचरा फेंका जाने लगा. मैं बच्चों के खेलने के स्थानों के बारे में और उन्हें बहाल रखने और उसकी देखरेख करने के बारे में कहता रहा हूं.

तेंदुलकर ने अपने कुछ पुराने दोस्तों से मुलाकात की और भीतर जाकर किये गये कार्यों का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें