ब्रिजटाउन: तेज गेंदबाज टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने यहां वेस्टइंडीज से तीसरे और आखिरी टेस्ट क्रिकेट मैच में 53 रन की जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की.
न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 331 रन पर समाप्त घोषित कर दी थी. इस तरह से वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिये 308 रन का लक्ष्य था. इसके जवाब में उसकी टीम 13 . 4 ओवर शेष रहते 254 रन पर आउट हो गयी. साउथी ने 28 रन देकर तीन और बोल्ट ने 48 रन देकर तीन विकेट लिये.
आफ स्पिनर मार्क क्रेग ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 84 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. नील वैगनर ने 50 रन देकर एक विकेट लिया.वेस्टइंडीज की तरफ से आलराउंडर जैसन होल्डर ने सर्वाधिक 52 रन बनाये. डेरेन ब्रावो (40), शेन शिलिंगफोर्ड ( नाबाद 30), कप्तान दिनेश रामदीन (29) और शिवनारायण चंद्रपाल ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे इसे बडे स्कोर में नहीं बदल पाये.
न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कहा, ‘‘हमने जिस तरह से इस श्रृंखला में जीत की उससे वास्तव में हम रोमांचित हैं. यह इस टीम के लिये महत्वपूर्ण श्रृंखला थी. हमने जो कुछ हासिल किया उस पर हमें गर्व है. ’’