नयी दिल्ली :विश्वकप शुरू होने वाला है और इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम लगभग तय कर ली गयी है. बताया जा रहा है कि टीम स्क्वॉड के कुछ मेंबर और चुने जाने हैं. 2019 के विश्वकप में भारतीय टीम का नेतृत्व विराट कोहली कर रहे हैं. कोहली की अपनी शैली है और वे उसी में कप्तानी करते हैं.
यही कारण है कि कई बार क्रिकेट ग्राउंड में ऐसा महसूस हुआ है कि कप्तान विराट नहीं धौनी हैं.कोहली और धौनी की इस केमेस्ट्री को लेकर कई बार बातें भी हुई हैं, लेकिन दोनों ने ही इसपर ज्यादा बात नहीं किया और कहा कि जो टीम हित में होता है वे उसी अनुसार रणनीति बनाते हैं. तो कहने का आशय यह है कि इस विश्वकप में भी हमें यह केमेस्ट्री देखने को मिलेगी और जब भी कोहली को यह लगेगा कि उनकी कप्तानी फेल हो रही है वे धौनी के रास्ते पर चल पड़ेंगे.
Read More :-
IPL पर कंट्रोल चाहता है ICC, पर BCCI ने किया ना, कहा यह हमारा घरेलू लीग