21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदर्भ व सौराष्ट्र के बीच फाइनल आज से, पुजारा-जाफर में भी जंग

नागपुर : पिछले चैंपियन विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच रविवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुकाबला भारतीय सितारों चेतेश्वर पुजारा के बल्ले और उमेश यादव की गेंद पर होगा, जबकि रणजी दिग्गज वसीम जाफर भी घरेलू क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेंगे. चालीस बरस की उम्र में जाफर ने अपने बेहतरीन […]

नागपुर : पिछले चैंपियन विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच रविवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुकाबला भारतीय सितारों चेतेश्वर पुजारा के बल्ले और उमेश यादव की गेंद पर होगा, जबकि रणजी दिग्गज वसीम जाफर भी घरेलू क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेंगे.
चालीस बरस की उम्र में जाफर ने अपने बेहतरीन फार्म और बेहतर फिटनेस से इस घरेलू सत्र में अब तक 1003 रन बना लिये हैं. सिक्किम के मिलिंद कुमार (1331) के बाद वह दूसरे स्थान पर है और इस रणजी सत्र में कई यादगार पारियां खेल चुके हैं. सौराष्ट्र के पास पुजारा जैसा बल्लेबाज है, लेकिन विदर्भ के पास उनकी काट के लिए जाफर है.
इस सत्र में वह एक दोहरे शतक समेत चार शतक बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में भारत की जीत के नायक रहे पुजारा ने अभ्यास सत्र के बाद कहा कि ऐसा नहीं है कि मेरे होने से सौराष्ट्र को बढ़त मिल गयी है. टीम के पास हार्विक देसाई और अर्पित वासवडा जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं. इस टीम ने एक इकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
उन्होंने कहा कि इस तरह से खेलते रहें, तो हमारे पास जीतने का मौका है. सौराष्ट्र के कोच सीतांशु कोटक और कप्तान जयदेव उनादकट ने कहा कि मौका पड़ने पर किसी ने किसी खिलाड़ी ने टीम को संकट से निकाला है. शेल्डन जैकसन 838 और देसाई 763 रन बना चुके हैं.
उनादकट ने कहा कि 11 खिलाड़ी मैदान पर खेलते हैं. हमारे लिए यह सत्र सपने सरीखा रहा. हमने नॉकआउट में कुछ अच्छे मैच जीते. यह एक और मैच है और हम लय कायम रखना चाहेंगे. विदर्भ टीम में आठ ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनकी औसत उम्र 30 वर्ष है.
कप्तान फैज फजल अब तक 786 और युवा अक्षय वाडकर 680 रन बना चुके हैं. गेंदबाजी में विदर्भ के पास उमेश है, जिसने पिछले दो मैचों में 21 विकेट लिये हैं.
ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद उसने उत्तराखंड और केरल के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल में केरल के खिलाफ उसने 12 विकेट लिये, उनके अलावा टीम में भारत ए के गेंदबाज रजनीश गुरबानी, यश ठाकुर, सनिकेत बिंगेवर और आदित्य ठाकरे भी हैं. सौराष्ट्र के पास गेंदबाजी में उनादकट और धर्मेंद्र सिंह जडेजा है, जो 10 मैचों में 52 विकेट ले चुका है. मैच सुबह 9. 30 पर शुरू होगा.
गत चैंपियन विदर्भ की नजरें खिताब बचाने पर, तो पहली बार चैंपियन बनने उतरेगा सौराष्ट्र
ये दो होंगे खतरा
1003 रन बना चुके हैं वसीम जाफर रणजी में और शानदार फॉर्म में हैं. वे सौराष्ट्र के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.
21 विकेट झटके चुके हैं उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे से आने के बाद सिर्फ दो मैचों में और पुजारा टीम को परेशान करने को तैयार है.
ये उम्दा प्रदर्शन को तैयार
131 रन की पारी खेली थी पुजारा ने और सौराष्ट्र को फाइनल में पहुंचने में प्रमुख भूमिका निभायी थी. वे इस मैच में बड़ा खतरा होंगे.
52 विकेट ले चुके हैं जयदेव उनादकट रणजी सत्र में और वे विदर्फ के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन से अपनी टीम को खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करते दिखेंगे.
2012-13 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र की टीम पहुंचीं थी और मुंबई के हाथ हार का सामना करना पड़ा था. 2015-16 में भी उपविजेता से संतोष करना पड़ा था. इस मैच में भी मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था.
03 बार फाइनल में पहुंची है सौराष्ट्र की टीम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें