हैमिल्टन : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है. मिताली राज पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने 200 वनडे मैच खेला है. साथ ही कप्तान के रूप में यह उनका 123वां मैच है.
Indian women's cricket team captain Mithali Raj has become the first woman to play 200 ODIs. (File pic) pic.twitter.com/mbKZopqju8
— ANI (@ANI) February 1, 2019
मिताली ने यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया. 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाली मिताली ने अबतक 200 मैच खेले हैं और कुल 6,622 रन बनाये हैं. मिताली राज महिला क्रिकेट में 6,000 रन बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं. मिताली राज ने महिला क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई है, हालांकि पिछले दिनों कोच के साथ विवाद को लेकर भी वे चर्चा में थीं.

