22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#ICCAwards : अब विराट कोहली ने बनाया अवॉर्ड का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

दुबई : मैदान पर रिकार्ड के बेताजबादशाह विराट कोहली अब अवॉर्ड का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. कोहली’ का ‘विराट’ जलवा आईसीसी के सालाना पुरस्कारों में भी देखने को मिला, जिसमें ‘क्लीन स्वीप’ करते हुए भारतीय कप्तान टेस्ट, एकदिवसीय और साल के ओवरआल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गये. […]

दुबई : मैदान पर रिकार्ड के बेताजबादशाह विराट कोहली अब अवॉर्ड का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. कोहली’ का ‘विराट’ जलवा आईसीसी के सालाना पुरस्कारों में भी देखने को मिला, जिसमें ‘क्लीन स्वीप’ करते हुए भारतीय कप्तान टेस्ट, एकदिवसीय और साल के ओवरआल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गये.

उन्हें आईसीसी ने साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से भरी टेस्ट और एकदिवसीय टीम का कप्तान भी घोषित किया. साल 2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गये है जिन्हें साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर को दी जाने वाली सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के साथ आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और एकदिवसीय खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये चुना गया है.

इसे भी पढ़ें…

ऑस्‍ट्रेलिया में जीती टीम इंडिया और मालामाल हुए चयनकर्ता

यह लगातार दूसरा साल है जब कोहली ने सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी अपने नाम की है. आईसीसी ने बयान में कहा, कोहली आईसीसी के इन तीनों प्रमुख पुरस्कारों को एक साथ जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने है इसके साथ ही उन्हें आईसीसी टेस्ट और एकदिवसीय टीमों का कप्तान भी घोषित किया गया है.

कोहली ने पिछले कैलेंडर वर्ष (2018) के दौरान 13 टेस्ट मैचों में 55.08 की औसत से 1,322 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने पांच शतकीय पारियां भी खेली. उन्होंने 14 वनडे में छह शतकों के साथ 133.55 की शानदार औसत से 1202 रन बनाये.

इसे भी पढ़ें…

#ICCAwards : कोहली का जलवा दिखा,सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के साथ टेस्ट और वनडे के कप्तान घोषित

भारतीय कप्तान ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 211 रन बनाये. आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में कोहली ने कहा, यह उस कड़ी मेहनत का नतीजा है जो आप पूरे साल करते हैं. वैश्विक स्तर आईसीसी से ऐसा सम्मान मिलने पर आप एक क्रिकेटर के रूप में गर्व महसूस करते हैं क्योंकि आप समझते हैं कि इस खेल में कई खिलाड़ी हैं.

तीस साल के कोहली सबसे पहले 2008 में भारत अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी अंडर-19 विश्वकप का खिताब दिलाने के बाद सुर्खियों में आये थे. उन्होंने साल का अंत एकदिवसीय और टेस्ट टीम में शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी के तौर पर किया था. कोहली 2018 में खेल के दोनों रूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले है. वह टेस्ट में 1,000 से अधिक रन बनाने वाले केवल दो बल्लेबाजों में से एक है और एकदिवसीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले तीन खिलाड़ियों में शामिल है.

इसे भी पढ़ें…

इस पाक खिलाड़ी ने कहा, सचिन के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट कोहली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें