29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मैदान पर छींटाकशी, सकारात्मक रहने में मदद करता है : ऋषभ पंत

सिडनी : ऋषभ पंत और टिम पेन के बीच मैदान में हुई छींटाकशी का टेलीविजन दर्शकों ने पूरा लुत्फ उठाया जिस पर इस भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि इससे उन्हें लंबे समय तक मैदान में एकाग्रता बनाये रखने में मदद मिली. मौजूदा श्रृंखला की आधिकारिक प्रसारक फॉक्स क्रिकेट ने स्टंप माइक को चालू रखा जिससे […]

सिडनी : ऋषभ पंत और टिम पेन के बीच मैदान में हुई छींटाकशी का टेलीविजन दर्शकों ने पूरा लुत्फ उठाया जिस पर इस भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि इससे उन्हें लंबे समय तक मैदान में एकाग्रता बनाये रखने में मदद मिली.

मौजूदा श्रृंखला की आधिकारिक प्रसारक फॉक्स क्रिकेट ने स्टंप माइक को चालू रखा जिससे पेन और पंत के बीच दिलचस्प छींटाकशी रिकार्ड हो गयी. इसके बाद पंत की एक तस्वीर वायलर हुई जिसमें वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन की पत्नी और बच्चों के साथ दिखे. पंत ने कहा कि उन्हें स्टंप माइक चालू रखने से कोई शिकायत नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत ने जड़ा शतक, तोड़ा धौनी का यह रिकॉर्ड

पंत ने कहा, ‘यह (छींटाकशी) अपने आप को सकारात्मक और व्यस्त रखने का एक तरीका है. जब आप लंबे समय तक मैदान में होते है तो हर किसी का शरीर थक जाता है ऐसे में आपको खुद को सकारात्मक और एकाग्र रखने की जरूरत होती है. मेरा यही तरीका है और यह मेरे लिए काम भी करता है. इसलिए मैं ऐसा करता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी के तौर पर मैं इसके (स्टंप माईक चालू रखने) बारे में नहीं सोचता हूं. उस समय मुझे जो भी समझ आया मैंने बोल दिया. मेरा यही एक तरीका है.’ मेलबर्न टेस्ट के दौरान पेन बल्लेबाजी कर रहे पंत को कहा था, ‘एम एस वनडे टीम में लौट आया है. इस बच्चे को होबार्ट हरीकेंस भेज देना चाहिए. इससे होबार्ट जैसे खूबसूरत शहर में छुट्टियां बिताने का मौका भी मिलेगा. क्यों तुम बच्चे खिला सकते हो. मैं अपनी पत्नी को सिनेमा ले जाऊंगा और तब तक तुम मेरे बच्चे खिलाना.’

शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयन को हास्यास्पद करार दिया

जिसके अगले दिन पंत ने उन्हें माकूल जवाब दिया. पंत ने सिली प्वाइंट पर खड़े मयंक अग्रवाल से पेन की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘हमारे बीच आज नया मेहमान है. मयंक तुमने कभी अस्थायी कप्तान के बारे में सुना है.’ उस समय गेंदबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा से उसने कहा, ‘इसको (पेन को) आउट करने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. उसे बात करना पसंद है और वही कर सकता है. बस बकबक.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें