36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भारत और पाकिस्तान के टेस्ट टीम की तुलना नहीं हो सकती : सलमान बट

कराची : भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सलमान बट ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी टीम से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट की सफलता में मजबूत घरेलू ढांचे की अहम भूमिका है और पाकिस्तान […]


कराची :
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सलमान बट ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी टीम से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट की सफलता में मजबूत घरेलू ढांचे की अहम भूमिका है और पाकिस्तान अपने खिलाड़ियों से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकता जबकि अधिकांश खिलाड़ी देश में चार दिवसीय क्रिकेट खेलने से बचते हैं.

पिछले महीने पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि टीम ने पिछले हफ्ते सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट भी छह विकेट से गंवा दिया. दूसरी तरफ भारत ने मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट 137 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बनाई और बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 33 टेस्ट और 78 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बट ने कहा, ‘‘देखिए भारत ने हाल में जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट जीता तो विराट कोहली ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में सफलता का श्रेय भारत के घरेलू क्रिकेट को दिया.’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत इसलिए अच्छा कर रहा है क्योंकि उनके खिलाड़ियों को सिर्फ आईपीएल टी20 क्रिकेट में खेलने की स्वीकृति है और उन्हें रणजी ट्राफी खेलनी होती है जबकि इसके विपरीत हमारे यहां अधिकांश खिलाड़ी चार दिवसीय घरेलू क्रिकेट में खेलने से बचते हैं.’ बट ने कहा, ‘‘उनमें (पाकिस्तानी खिलाड़ियों) से अधिकांश ने 50 प्रथम श्रेणी मैच भी नहीं खेले हैं. उनमें से कई खिलाड़ियों ने घरेलू चार दिवसीय क्रिकेट में पर्याप्त समय नहीं बिताया है. इससे भी बदतर यह है कि वे अपना अधिकांश क्रिकेट यूएई में खेल रहे हैं.’ पाकिस्तान की टीम गुरुवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में दूसरा टेस्ट खेलेगी और बट ने कहा कि अंतिम एकादश में बदलाव से भी अधिक अंतर पैदा नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें