सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. इस मैच के लिए भारत ने टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपने 13 खिलाड़ियों का ऐलान बुधवार को किया. इस टीम में ईशांत शर्मा को जगह नहीं दी गयी है. यहां चर्चा कर दें कि भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड की पिच को स्पिनरों के लिए मददगार बताया जाता है. यही कारण है कि कप्तान कोहली इस मैच में दो स्पेशलिस्ट स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकते हैं. इस मैच में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है लेकिन उनका नाम प्लेइंग इलेवन में शामिल होगा या नहीं यह साफ नहीं हो पाया है. मगंलवार को अश्विन ने अकेले ही अभ्यास किया था और उन्होंने यह बताने की कोशिश की कि वे फिट हो चुके हैं.
टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (C), अजिंक्य रहाणे (VC), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, एच विहारी, आर पंत, आर जडेजा, के यादव, आर अश्विन, एम शमी, जे बुमराह, उमेश यादव. आर अश्विन प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं इसका फैसला कल सुबह मैच के पूर्व लिया जाएगा.