मेलबर्न : गेंद से छेड़छाड़ के दोषी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरन बैनक्राफ्ट का नौ महीने का प्रतिबंध शनिवार को समाप्त हो गया. जिसके तुरंत बाद उन्हें पर्थ स्कोरचर्स की टीम में शामिल कर लिया गया.
पर्थ स्कोरचर्स की टीम को बिग बैश लीग में अगला मुकाबला होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ खेलना है. दक्षिण अफ्रीका में इस साल मार्च में हुए गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद 26 साल के सलामी बल्लेबाज बैनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था.
इसे भी पढ़ें…
बॉल टेंम्पर कर रहा था यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, कैमरे में हुआ कैद
तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगा था. बैनक्राफ्ट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, पिछले नौ महीने के सफर के बारे में क्या कहूं.
इसे भी पढ़ें…
गेंद से छेड़छाड़ मामले में बैनक्राफ्ट और स्मिथ की टिप्प्णी से हैरान हैं पोंटिंग
मैं जहां हूं उसके लिए शुक्रगुजार हूं और एक इंसान के तौर पर आगे बढ़ता रहूंगा. पिछले नौ महीने में व्यक्तिगत, दल, टीम और समुदाय के तौर जो भी मेरी यात्रा का हिस्सा रहा उसका शुक्रिया. इससे आपको अपनी अहमियत का पता चलता है.
इसे भी पढ़ें…