मेलबर्न:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन खेल समाप्त होने तक कंगारुओं ने आठ विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिये हैं. टिम पेन के आउट होने के बाद लगा था कि भारतीय टीम को आज ही जीत मिल जायेगी, लेकिन पुछल्ले बैट्समैन आज टिक गये.
आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन चाय तक पांच विकेट 138 रन पर गंवा दिये जिससे भारत जीत के एकदम करीब पहुंच गया. भारत ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 106 रन बनाकर घोषित की जिससे आस्ट्रेलिया को 399 रन का लक्ष्य मिला. चाय के समय ट्रेविस हेड 29 और टिम पेन एक रन बनाकर खेल रहे थे. आस्ट्रेलिया अभी भी लक्ष्य से 261 रन पीछे है.
लंच के बाद उस्मान ख्वाजा (33) और शॉन मार्श (44) ने आक्रामक शाट खेले. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 30 रन जोड़े और कुछ समय के लिये भारत दबाव में आ गया था. मोहम्मद शमी ने 21वें ओवर ख्वाजा को पगबाधा आउट किया. बल्लेबाज ने डीआरएस रिव्यू लिया लेकिन फैसला उनके खिलाफ गया.