ePaper

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन के समय फिट थे रविंद्र जडेजा : एमएसके प्रसाद

25 Dec, 2018 4:31 pm
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन के समय फिट थे रविंद्र जडेजा : एमएसके प्रसाद

मेलबर्न : रविंद्र जडेजा के कंधे में जकड़न की वजह से वह पर्थ में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे, जिसके बाद कोच रवि शास्त्री ने पत्रकारों से कहा था कि यह खिलाड़ी भारत से ही इस चोट के साथ आया था. शास्‍त्री के इस बयान पर सफाई देते हुए मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद […]

विज्ञापन

मेलबर्न : रविंद्र जडेजा के कंधे में जकड़न की वजह से वह पर्थ में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे, जिसके बाद कोच रवि शास्त्री ने पत्रकारों से कहा था कि यह खिलाड़ी भारत से ही इस चोट के साथ आया था. शास्‍त्री के इस बयान पर सफाई देते हुए मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि उनकी समिति ने टेस्ट श्रृंखला के लिए रविंद्र जडेजा का चयन उनकी फिटनेस रिपोर्ट के आधार पर किया था. रिपोर्ट में उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें… धौनी की टीम इंडिया में वापसी का फैन्‍स ने किया स्‍वागत, ट्विटर पर खुशियों की लहर

बाक्सिंग डे टेस्ट में सौराष्ट्र के इस आलराउंडर को शामिल किया गया है. प्रसाद ने कहा, ‘किसी भी चयन बैठक की पूर्व संध्या पर चयन समिति को सभी खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट दी जाती है. उस रिपोर्ट में जडेजा पूरी तरह फिट थे. इसलिए हमने उन्‍हें चुना था. जब हमने उन्‍हें चुना था तो उसके बाद वह रणजी ट्राफी में भी खेला, जिसमें उसने 60 ओवर गेंदबाजी की थी. इसलिए ऑस्ट्रेलिया के लिए चयन के समय उसके अनफिट होने का सवाल ही नहीं उठता.’

उन्होंने कहा, ‘जब भी कोई स्वास्थ्य संबंधित मुद्दा उठता है तो हमारा एक समूह है जो इन सब चीजों को देखता है. फिजियो द्वारा हर चीज देखी जाती है और बयान में भी इसे स्पष्ट रूप से दिया गया है.’ प्रसाद ने यह भी कहा कि महेंद्र सिंह धौनी का न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी-20 टीम में वापसी करना तय ही था क्योंकि उन्हें सिर्फ वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए आराम दिया गया है.

प्रसाद ने कहा, ‘महेंद्र सिंह धौनी के संबंध में, जब उसे आराम दिया था तो हमने कहा था कि उसे इन छह मैचों के लिए आराम दिया जायेगा ताकि हम दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को ज्यादा मौका दे सकें. यही अहम कारण था. अब वे कुछ मैच खेल चुके हैं तो हमने सोचा कि हमें महेंद्र सिंह धौनी को फिर से टीम में वापस लाना चाहिए.’

ये भी पढ़ें… INDvsAUS ‘बाक्सिंग डे’ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए टीम इंडिया ने किये ये बदलाव

उन्होंने ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम से बाहर रखने के फैसले के बारे में कहा कि ऐसा उन्हें आगे की बड़ी चुनौतियों के लिए तरोताजा रखने के लिए किया गया है. उन्होंने आश्वस्त किया कि यह युवा विकेटकीपर अब भी 2019 विश्व कप की दौड़ में शामिल है. मुख्य चयनकर्ता ने सूचित किया कि अब से सिर्फ 20 खिलाड़ी ही विश्व कप तक कोर टीम के रूप में खेलेंगे.

उन्होंने कहा, ‘जैसा कि वादा किया गया था, हमने कहा था कि हम विश्व कप के करीब बढ़ रहे हैं और हमारे पास केवल 13 वनडे ही बचे हैं. यह अब कोर टीम की तरह ही है. हमने 20 खिलाड़ियों को चुना है और केवल ये 20 सदस्य ही अब से खेलेंगे.’

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें