13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranji Trophy : बिहार जीत से तीन विकेट दूर

पटना : विवेक कुमार (61 रन पर चार विकेट) और आशुतोष अमन (26 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बिहार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मैच में सोमवार को यहां नगालैंड के 112 रन पर सात विकेट झटक कर जीत की तरफ कदम बढ़ा दिये. मंगलवार को अंतिम दिन के […]

पटना : विवेक कुमार (61 रन पर चार विकेट) और आशुतोष अमन (26 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बिहार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मैच में सोमवार को यहां नगालैंड के 112 रन पर सात विकेट झटक कर जीत की तरफ कदम बढ़ा दिये.

मंगलवार को अंतिम दिन के खेल में बिहार को जीत के लिए तीन विकेट की जरूरत है, जबकि नगालैंड को हार टालने के लिए 334 रन बनाने होगे जो लगभग असंभव सा है. पहली पारी में 59 रन से पिछड़ने वाली बिहार की टीम ने तीसरे दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 255 रन से की और कल के नाबाद बल्लेबाज मंगल मेहरूर (177) और एमडी रहमतुल्लाह (107) ने चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की.

उत्कर्ष भास्कर (46) और विकास रंजन (53) ने भी उपयोगी पारी खेली. बिहार ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 504 रन पर घोषित की जिससे नगालैंड को जीत के लिए 446 रन का लक्ष्य मिला.

नगालैंड के लिए अबरार काजी ने पांच और रजत भाटिया ने दो विकेट लिये. जीत के लिए 446 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगालैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोंगसेन जोनाथन (नाबाद 57) के अलावा कोई और टिककर नहीं खेल सका. स्टंप्स के समय जोनाथन के साथ इनाकातो झिमोमी (18) क्रीज पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें