18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईपीएल नीलामी में अनजान वरुण चक्रवर्ती पर करोड़ो की लगी बोली

जयपुर : खराब दौर से जूझ रहे भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह को आखिरकार आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में खरीदार मिल ही गया. पहले दौर में नहीं बिकने वाले युवी को मुंबई इंडियंस की टीम ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा. तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को करीब सवा आठ करोड़ रुपये में खरीदा गया.युवराज का बेसप्राइज […]

जयपुर : खराब दौर से जूझ रहे भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह को आखिरकार आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में खरीदार मिल ही गया. पहले दौर में नहीं बिकने वाले युवी को मुंबई इंडियंस की टीम ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा. तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को करीब सवा आठ करोड़ रुपये में खरीदा गया.युवराज का बेसप्राइज एक करोड़ रुपये था. इस साल किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें दो करोड़ रुपये में खरीदा था.

सबसे बड़ी सनसनी बनकर उभरे अनजान खिलाड़ी और तमिलनाडु के रहस्यमयी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती पर आठ करोड़ 20 लाख रुपये की बोली लगी. चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा. अभी तक वरूण ने लिस्ट ए के नौ मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 22 विकेट लिये हैं.

मुंबई के शिवम दुबे को आरसीबी ने पांच करोड़ रुपये में खरीदा. संयोग से दुबे ने कल ही रणजी मैच में एक ओवर में पांच छक्के लगाये थे. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की नीलामी में धूम रही और शिमरोन हेटमायेर और कार्लोस ब्रेथवेट को भी मोटी रकम मिली. उनादकट अभी तक इस नीलामी में सबसे महंगे बिके जिन्हें राजस्थान रायल्स ने आठ करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा.

इसे भी पढ़ें…

जहीर खान को मिली बड़ी जिम्‍मेवारी, मुंबई इंडियन्स के क्रिकेट संचालन निदेशक बने

उसे पिछली बार इसी टीम ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था लेकिन बाद में रिलीज कर दिया था. उनादकट के लिये किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली केपिटल्स में होड़ लगी थी. सैंतीस बरस के युवराज को 2015 आईपीएल में 16 करोड़ में खरीदा गया था जबकि 2014 में वह 14 करोड़ में बिके थे.

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने हेटमायेर को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा. उसे खरीदने के लिये कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रायल्स और दिल्ली केपिटल्स में होड़ लगी थी. टी20 विश्व कप 2016 के स्टार ब्रेथवेट को केकेआर ने पांच करोड़ रुपये में खरीदा.

इसे भी पढ़ें…

AusvsInd 2nd Test: तो क्या इस कारण पार्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पिट गयी भारतीय टीम ?

उसका बेसप्राइज 75 लाख रुपये था. भारतीय टेस्ट खिलाड़ी हनुमा विहारी को दिल्ली केपिटल्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि उसका बेसप्राइज 50 लाख रुपये था. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पिछले सत्र में बिक नहीं सके थे जिन्हें इस बार दिल्ली ने एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा.

विकेटकीपर रिधिमान साहा को सनराइजर्स हैदराबाद ने एक करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा. वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन को पंजाब ने चार करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा. अभी तक उसने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है.चेतेश्वर पुजारा, ब्रेंडन मैकुलम और क्रिस वोक्स को भी किसी ने नहीं खरीदा. स्पिनर अक्षर पटेल (पांच करोड़), तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (पांच करोड़) और मोहम्मद शमी (चार करोड़ 80 लाख रुपये) भी महंगे बिके. पटेल को दिल्ली ने , शमी को पंजाब ने और मोहित को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel