22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDvsAUS : ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भारत को डाल सकते हैं मुश्‍किल में

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी करना काफी पसंद करेंगे. सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने ऐसी उम्मीद जतायी है. उन्हें लगता है कि भारत के खिलाफ यहां खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच ‘चुनौतियों से भरा होगा’ और इस पिच पर उछाल को देखते हुए ऑफ स्पिनर नाथन लियोन […]

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी करना काफी पसंद करेंगे. सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने ऐसी उम्मीद जतायी है. उन्हें लगता है कि भारत के खिलाफ यहां खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच ‘चुनौतियों से भरा होगा’ और इस पिच पर उछाल को देखते हुए ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की भूमिका काफी अहम होगी.

फिंच और मार्कस हैरिस ने शुक्रवार को पहले विकेट के लिए के 112 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरूआत दिलायी जिससे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने छह विकेट पर 277 रन बना लिये.

फिंच ने पत्रकारों को कहा कि यह उस तरह का मैच होने वाला है जो दोनों टीमों के लिए चुनौतियों से भरा होगा. दिन की शुरूआत में हमने जैसा सोचा था उससे अच्छी स्थिति में है. खासकर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद.

अपनी पारी में 50 रन बनाने वाले इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि इस पिच पर उछाल देखते हुए मुझे लगता है लियोन यहां गेंदबाजी करने का लुत्फ उठाएंगे. इसमें कोई शक नहीं कि वह यहां गेंदबाजी करने को आतुर होंगे. फिंच ने कहा कि ऐसी पिच पर बल्लेबाजी करते समय बल्लेबाज कई बार दुविधा की स्थिति में रहता है.

उन्होंने कहा कि जब गेंद स्विंग करना शुरू करती है और कई बार यह बहुत ज्यादा होता है तब एक बल्लेबाज के तौर पर मुझे लगता है कि आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. कई बार आपको लगता है इस गेंद पर आप रन बना सकते है तब आपके दिमाग में दो चीजें होती है और आप आउट हो सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें