11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए ”तुरुप का इक्‍का” साबित होंगे अश्विन : बुमराह

एडीलेड : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय स्पिनर आर अश्विन बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का ऐसा मानना है कि जब‍ ऑस्‍ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन खुरदुरी सतह का पूरा फायदा उठा रहे हैं तो इससे संकेत मिलता है कि रविचंद्रन अश्विनी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अहम भूमिका निभायेंगे. भारत अभी […]

एडीलेड : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय स्पिनर आर अश्विन बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का ऐसा मानना है कि जब‍ ऑस्‍ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन खुरदुरी सतह का पूरा फायदा उठा रहे हैं तो इससे संकेत मिलता है कि रविचंद्रन अश्विनी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अहम भूमिका निभायेंगे.

भारत अभी 166 रन से बढ़त बनाये हैं और उसके सात विकेट बाकी हैं. अभी दो दिन का खेल बाकी है. बुमराह ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, अश्विन निश्चित रूप से अब ज्यादा अहम भूमिका निभायेगा, क्योंकि सतह काफी खुरदुरी हो गयी है, हमने देखा कि नाथन लियोन इससे फायदा उठा रहे हैं.

वह अनुभवी गेंदबाज है और जानता है कि उसे क्या करना है. इसलिये वह निश्चित रूप से अहम भूमिका निभायेगा. भारत ने गेंदबाजों के एकजुट प्रयास से ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 235 रन पर समेट दिया.

इसे भी पढ़ें…

विराट कोहली ने ऑस्‍ट्रेलिया में सबसे तेज 1000 रन पूरा किया, सिचन, वीवीएस का रिकॉर्ड तोड़ा

उन्होंने कहा, हम वह लेंथ जानने की कोशिश कर रहे हैं जो यहां उपयोगी रहे. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में काफी ‘लेटरल मूवमेंट’ था. यहां विकेट थोड़े से सपाट हैं इसलिये आपको उछाल मिलता है, लेकिन आपको निरंतर होना चाहिए. बुमराह ने कहा, हमने यही चीज बीते वर्षों में भी पायी है. हम इसी पर ध्यान लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर हम रन नहीं लुटायें और दोनों छोर से दबाव बना दें तो हमें विकेट मिल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें…

#INDvsAUS : पंत ने धौनी के रिकॉर्ड की बराबरी की

उन्हें पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम चौथे दिन अच्छी बढ़त बना लेगी. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह थोड़ा सा हमारे पक्ष में है क्योंकि दिन का अंतिम विकेट (विराट कोहली) उनके लिये अच्छा रहा, लेकिन हमने अच्छी बढ़त बनायी हुई है.

रविवार का पहला सत्र हमारे लिये अहम होगा. अगर हम इसका फायदा उठा लेते हैं तो हम इस मैच में अच्छी पकड़ बना लेंगे. भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के लिये यह वर्ष शानदार रहा है और बुमराह के लंबे प्रारूप में आना टीम की सफलता में एक अहम कारण रहा है.

इसे भी पढ़ें…

#INDvsAUS : पुजारा की एक और बेहतरीन पारी, भारत की पहले टेस्ट पर पकड़ मजबूत

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel