सिडनी : भारतीय क्रिकेट टीम अभी आस्ट्रेलिया दौरे पर है और टेस्ट सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया एकादश के साथ अभ्यास मैच खेल रही है. पहले अभ्यास मैच में मुरली विजय ने शतक जड़ा. शतक के बाद मुरली विजय ने कहा कि मुझे आस्ट्रेलिया में खेलना रास आता है. इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के बीच से बाहर किये जाने की निराशा को दरकिनार करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने शनिवार को कहा कि आस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचें बैकफुट पर टिकी उनकी बल्लेबाजी को रास आती है.
विजय ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में 132 गेंद में 129 रन बनाये . उन्होंने कहा ,‘ अभ्यास मैच में इस तरह की पारी खेलना अच्छा है. मैंने कोई मौका नहीं गंवाया. मुझे पता था कि मौका मिलेगा और मैं सकारात्मक सोच के साथ खेलूंगा.’ उन्होंने कहा ,‘ मैं अपने खेल और फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा हूं .
मैं इसमें योगदान देना चाहता हूं . उम्मीद है कि मैं ऐसा कर सकूंगा.’ विजय ने कहा कि वह आस्ट्रेलिया में फिर टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर बेकरार हैं . उन्होंने कहा ,‘ मैं और राहुल भारत के एक ही हिस्से से आते हैं और एक दूसरे को बखूबी समझते हैं . उम्मीद है कि पहले टेस्ट में हम अपनी लय कायम रख सकेंगे.’ विजय के शतक से पहले केएल राहुल ने अर्धशतक लगाकर पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय ड्रेसिंग रूम की चिंता कुछ हद तक कम कर दी .
गौरतलब है कि विजय को इंग्लैंड दौरे से बाहर कर दिया गया था लेकिन उन्होंने टीम में वापसी की है. उन्होंने 118 गेंद में नाबाद शतक बनाकर वापसी का जश्न मनाया .विजय ने पहले 50 रन 91 गेंद में और दूसरे सिर्फ 27 गेंद में बनाये .उन्होंने जैक कार्डर के एक ओवर में 26 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया .इससे पहले राहुल ने 98 गेंद में 62 रन बनाये .दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 109 रन जोड़े .भारत ने चौथे और आखिरी दिन का खेल समाप्त होने पर दूसरी पारी में 43 . 4 ओवर में दो विकेट पर 211 रन बनाये .खराब दौर से जूझ रहे राहुल ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया .
वह फुलटास गेंद पर मिडविकेट में कैच देकर पवेलियन लौटे .हनुमा विहारी (नाबाद 15) तीसरे नंबर पर आये और नाबाद रहे .इससे पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने 151 . 1 ओवर में 544 रन बनाये .भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाये थे .मोहम्मद शमी ने आखिरी दिन गेंदबाजी नहीं की .उन्होंने 97 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि आर अश्विन ने 40 ओवर में 122 रन देकर दो विकेट चटकाये .हैरी नीलसन ने 170 गेंद में 100 रन बनाये जिसमें नौ चौके शामिल थे .वह विराट कोहली की गेंद पर मिडआफ में कैच देकर लौटे .निचले क्रम के बल्लेबाजों डेनियल फालिंस (43), ल्यूक रोबिंस (नाबाद 38) और जैकसन कोलमैन (36) ने उम्दा प्रदर्शन किया .