कोलकाता : भारतीय टीम पहली बार महेंद्र सिंह धौनी के बिना रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 क्रिकेट मैच में उतरेगी हालांकि कप्तान विराट कोहली ने इसे ‘धौनी युग की समाप्ति’ मानने से इनकार किया है. दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान धौनी को भारतीय टी-20 टीम से बाहर किये जाने के करीब एक सप्ताह बाद कोहली ने कहा था कि वह भारत की रणनीति का अभिन्न अंग हैं.
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी कहा कि धौनी के लिये टी-20 के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. कोहली को तीन मैचों के लिये आराम दिया गया है. रोहित शर्मा उनकी गैर मौजूदगी में टी-20 टीम की अगुवाई करेंगे. जासन होल्डर की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम को टेस्ट श्रृंखला में छह दिन के भीतर ही 0-2 से पराजय झेलनी पड़ी.

