नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले शेष तीन एकदिवसीय मैच में जगह नहीं मिलने पर केदार जाधव ने निराशा जतायी और कहा कि पता नहीं क्यों उन्हें टीम में जगह नहीं मिली, उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. जाधव ने बयान के बाद सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने सफाई देते हुए कहा कि चोटिल होने के उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गयी है. लेकिन बहुत संभव है कि उन्हें अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर चौथे मैच से पहले जगह मिले. गौरतलब है कि देवघर ट्रॉफी का फाइनल शनिवार को खेला जाना है.
जाधव से जब यह पूछा गया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों में उनके चयन को लेकर किसी तरह की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. पुणे के इस 33 साल के खिलाड़ी ने कहा, देखते हैं क्या होता है. मुझे यह बताने वाले आप पहले व्यक्ति हैं.
जाधव ने कहा कि जब आप अच्छा खेल रहे होते हैं और चोटिल हो जाते हैं तो इससे पीड़ा पहुंचती है. उन्होंने कहा, रिहैबिलिटेशन अच्छा था. मैं सभी टेस्ट पार करने के बाद हां मैच फिट होकर आया था. सब कुछ ठीक है. बेशक जब आप फार्म में हों और चोटिल हो जाएं तो पीड़ा पहुंचती है.
India vs West Indies 3rd ODI: फैंस की नजरें विराट कोहली पर, दबाव में धौनी