12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिलने पर केदार जाधव ने जतायी निराशा, तो सलेक्टर ने कही ये बात…

नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले शेष तीन एकदिवसीय मैच में जगह नहीं मिलने पर केदार जाधव ने निराशा जतायी और कहा कि पता नहीं क्यों उन्हें टीम में जगह नहीं मिली, उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. जाधव ने बयान के बाद सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने सफाई […]

नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले शेष तीन एकदिवसीय मैच में जगह नहीं मिलने पर केदार जाधव ने निराशा जतायी और कहा कि पता नहीं क्यों उन्हें टीम में जगह नहीं मिली, उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. जाधव ने बयान के बाद सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने सफाई देते हुए कहा कि चोटिल होने के उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गयी है. लेकिन बहुत संभव है कि उन्हें अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर चौथे मैच से पहले जगह मिले. गौरतलब है कि देवघर ट्रॉफी का फाइनल शनिवार को खेला जाना है.

ज्ञात हो कि देवधर ट्रॉफी के बीच में जाधव को भारत ए टीम में जगह दी गई क्योंकि चयनकर्ता उनकी वापसी पर फैसला करने से पहले उनकी फिटनेस परखना चाहते थे. तीन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की मौजूदगी में जाधव ने 25 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी खेली और पांच ओवर भी फेंकते हुए अपना दावा पेश किया लेकिन देवधर ट्रॉफी मैच के दौरान घोषित हुई टीम में महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई.

जाधव से जब यह पूछा गया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों में उनके चयन को लेकर किसी तरह की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. पुणे के इस 33 साल के खिलाड़ी ने कहा, देखते हैं क्या होता है. मुझे यह बताने वाले आप पहले व्यक्ति हैं.

जाधव ने कहा कि जब आप अच्छा खेल रहे होते हैं और चोटिल हो जाते हैं तो इससे पीड़ा पहुंचती है. उन्होंने कहा, रिहैबिलिटेशन अच्छा था. मैं सभी टेस्ट पार करने के बाद हां मैच फिट होकर आया था. सब कुछ ठीक है. बेशक जब आप फार्म में हों और चोटिल हो जाएं तो पीड़ा पहुंचती है.

India vs West Indies 3rd ODI: फैंस की नजरें विराट कोहली पर, दबाव में धौनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें