10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#MeToo: यौन उत्पीड़न मामले में अब होगी BCCI के जौहरी की जांच

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने विनोद राय की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एक कमिटी का गठन गुरुवार को किया, जो पूरी घटना की जांच पड़ताल करके रिपोर्ट तैयार करेगी. इस कमिटी में इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जज राकेश शर्मा, […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने विनोद राय की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एक कमिटी का गठन गुरुवार को किया, जो पूरी घटना की जांच पड़ताल करके रिपोर्ट तैयार करेगी. इस कमिटी में इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जज राकेश शर्मा, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन बरखा सिंह और सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर पीसी शर्मा शामिल हैं. जस्टिस शर्मा इस कमिटी को लीड करेंगे.

यौन उत्पीड़न मामले में जौहरी की जवाब देने की समयसीमा समाप्त, BCCI ने COA की भूमिका पर उठाये सवाल

इस कमिटी को पैनल ने अपनी रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर सौंपने को कहा है. यहां चर्चा कर दें कि एक महिला ने राहुल जौहरी पर सनसनीखेज आरोप लगाया जिसके बाद मामला गरमा गया. हालांकि जौहरी ने 20 अक्टूबर को मामले पर अपना जवाब सौंपा था और सारे आरोपों को सिरे से खारिज किया था. इधर , बीसीसीआई की सात राज्य इकाईयों ने बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच लंबित रहने तक उन्हें निलंबित करने की मांग की है.

#MeToo : BCCI ने यौन उत्पीड़न के आरोपी CEO राहुल जौहरी से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा

बीसीसीआई के पूर्व पदाधिकारी ने कहा कि सात राज्य इकाईयों सौराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गोवा ने आज प्रशासकों की समिति (सीओए) को अलग अलग पत्र लिखकर सीईओ राहुल जौहरी को जांच लंबित रहने तक निलंबित करने की मांग की है. अब फैसला विनोद राय को करना है. सीओए ने जौहरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और पता चला है कि उन्होंने उसका जवाब दे दिया है. एक अज्ञात अकाउंट के जरिये सोसल मीडिया पर जौहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था.

जौहरी से इस बारे में संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें