31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, खेलेंगे टी-20 लीग और क्लब से

पोर्ट ऑफ स्पेन : वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने पेशेवर खिलाड़ी के रूप में अपने करियर को बढ़ाने के लिए गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, लेकिन वह दुनिया भर की ट्वेंटी-20 लीग के लिए उपलब्ध रहेंगे. 35 साल के ब्रावो फिलहाल भारत में सीमित ओवरों की सीरीज खेल रही वेस्टइंडीज की टीम […]

पोर्ट ऑफ स्पेन : वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने पेशेवर खिलाड़ी के रूप में अपने करियर को बढ़ाने के लिए गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, लेकिन वह दुनिया भर की ट्वेंटी-20 लीग के लिए उपलब्ध रहेंगे.
35 साल के ब्रावो फिलहाल भारत में सीमित ओवरों की सीरीज खेल रही वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने 2004 में पदार्पण करने के बाद से वेस्टइंडीज की ओर से 40 टेस्ट, 164 वनडे और 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. वह पिछली बार वेस्टइंडीज की ओर से दो साल से भी अधिक समय पहले खेले थे. क्रिकेट के अलावा ब्रावो ने अपने हिट गाने ‘चैंपियंस’ से भी सुर्खियां बटोरी, जो भारत में 2016 विश्व टी-20 में वेस्टइंडीज के विजयी अभियान के दौरान टीम का आधिकारिक गीत था.
आइपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की ओर से खेलनेवाले ब्रावो ने बयान में कहा : आज मैं क्रिकेट जगत को पुष्टि करना चाहता हूं कि मैं आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं.
मैं क्रिकेटर के रूप में अपना पेशेवर करियर जारी रखूंगा. उन्होंने कहा : वेस्टइंडीज के लिए पदार्पण करने के 14 साल के बाद मुझे अब भी वह लम्हा याद है, जब मैंने जुलाई 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में पहली बार वेस्टइंडीज की कैप पहनी थी.
उस समय जो उत्साह और जुनून मैंने महसूस किया था, उसे मैंने अपने पूरे करियर के दौरान बरकरार रखा. त्रिनिदाद के इस क्रिकेटर से कहा कि उनका फैसला इस बात से भी प्रेरित है कि वह राष्ट्रीय टीम में युवा प्रतिभा के लिए जगह खाली करना चाहते हैं. ब्रावो ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और तीन शतक तथा 13 अर्धशतक की मदद से 2200 रन बनाने के अलावा 86 विकेट भी चटकाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें