Advertisement
विश्व कप वर्ल्ड कप-2023 भारत में नौ फरवरी से, जानें कौन-कौन सी 32 टीमें लेंगी हिस्सा
2023 आइसीसी वर्ल्ड कप में खेलने के लिए 32 टीमें 6 अलग-अलग क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी नयी दिल्ली : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस 13वें विश्व कप का आयोजन भारत में होगा, जो 9 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा. इस […]
2023 आइसीसी वर्ल्ड कप में खेलने के लिए 32 टीमें 6 अलग-अलग क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी
नयी दिल्ली : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस 13वें विश्व कप का आयोजन भारत में होगा, जो 9 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा. इस वर्ल्ड कप में भी 2019 वर्ल्ड कप की तरह 10 टीमें ही भाग लेंगी, लेकिन वर्ल्ड कप में क्वालिफाइ करने के लिए 32 टीमें आपस में संघर्ष करेंगी.
2023 आइसीसी वर्ल्ड कप के लिए 32 टीमें 6 अलग-अलग क्वालिफिकेशंस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. इस तरह इन 32 टीमों से 13 टीमें आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगी.
यह सीरीज जुलाई 2020 से 2022 तक आयोजित होंगी, जिसके तहत कुल 156 मैच खेले जायेंगे. प्रत्येक टीम को यहां 24 मैच खेलने होंगे. इन मैचों के आधार पर टॉप 8 टीमें 2023 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाइ करेंगी और बाकी की अंतिम 5 स्थानों पर रही टीमों को क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर (2022) खेलना होगा.
वर्ल्ड कप के लिए बाकी की 2 टीमों का चयन आइसीसी के बाकी इवेंट्स (सीरीज) के आधार तय होंगी. बाकी की टीमें आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2′ खेलकर आयेंगी. लीग 2 जुलाई 2019-2021 तक आयोजित होंगी. इसके तहत 126 मैच आयोजित होंगे और इस लीग में खेलने वाली प्रत्येक टीम को 36-36 मैच खेलने होंगे. इस लीग की टॉप 3 टीमें विश्व कप क्वॉलिफायर (2022) के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी. इस लीग में निचले स्थान पर रहीं चार टीमों को क्वॉलिफायर प्ले-ऑफ (2022) डिमोट किया जायेगा. यहां ये टीमें स्कॉटलैंड, यूएइ और नेपाल के साथ खेलेंगी.
आइसीसी ने बाकी की 12 टीमों को दो लीग में बांटा है. ये लीग आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग ए (अगस्त 2019-2021) और आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग बी(अगस्त 2019-2021) हैं. इस लीग में कुल 90 मैच खेले जायेंगे, जिसमें प्रत्येक टीम को 15-15 मैच खेलने होंगे. दोनों लीग की विजेता टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर प्ले-ऑफ (2022) के लिए क्वालिफाइ करेंगी, जो टीमें वर्ल्ड क्रिकेट लीग 21 से लेकर 32वीं रैंकिंग्स तक होंगी, उन्हीं टीमों को इन दो लीग में शामिल किया जायेगा.
भारत तीन विश्व कप की मेजबानी कर चुका है, दो मुकाबले शुरू हुए हैं फरवरी में ही
भारत में इससे पहले तीन वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेला जा चुका है. 1987, 1996 और 2011 में भारत में विश्व कप खेला गया है, जिसमें 2011 में भारत ने दूसरी बार और 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था. 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने के साथ पहली बार अपनी धरती पर भारत ने वर्ल्ड कप जीता था. इससे पहले भारत ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था. हालांकि तीन में से दो विश्व कप की शुरुआत फरवरी में ही हुई थी. भारत और पाकिस्तान की मेजबानी में 1987 में खेला गया वर्ल्ड कप क्रिकेट अक्तूबर में शुरू हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement