-दूसरा टेस्ट: चेज-होल्डर ने वेस्टइंडीज को संभाला
हैदराबाद : वेस्टइंडीज टीम ने भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शुरुआती झटकों के बाद अपनी स्थिति काफी हद तक संभाल ली है. उसने पहले दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाये. स्टंप्स के समय रोस्टन चेज 98 और देवेंद्र बिशू दो रन बना क्रीज पर थे. जिस तरह भारतीय गेंदबाजों ने दिन की शुरुआत की थी, लगा था कि विंडीज की टीम स्टंप से पहले ही पवेलियन लौट जायेगी, लेकिन चेज (98 रन, 174 गेंद, 7 चौके और 1 छक्का) और कप्तान होल्डर (57 रन, 92 गेंद, 6 चौके) ने 104 रनों की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को संभाल लिया. भारत की ओर से कुलदीप यादव और उमेश यादव को 3-3 विकेट मिले, जबकि एक विकेट आर अश्विन के खाते में गया.
सुरक्षा घेरे को तोड़कर विराट कोहली के करीब आया प्रशंसक गले लगाया और फिर…
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया वेस्टइंडीज
इससे पहले कैरिबियाई टीम ने शुक्रवार को टॉस जीत कर पहले बैटिंग का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 113 रन तक वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट गयी. मेहमान टीम ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 32 रन जोड़े. 12वें ओवर की पहली ही गेंद पर अश्विन ने कीरेन पावेल (22) को जडेजा के हाथों कैच करा कर भारत को पहली सफलता दिलायी. इसके बाद पारी के 23वें ओवर में कुलदीप यादव ने दूसरे ओपनर क्रेग ब्रैथवेट (14) को पगबाधा आउट किया. हालांकि ब्रैथवेट ने अंपायर के निर्णय पर रिव्यू मांगा, लेकिन टीवी कैमरे पर भी अंपायर का निर्णय सही पाया गया और वेस्टइंडीज का पहला रिव्यू खराब हो गया.
चेज और कप्तान होल्डर ने जोड़े 104 रन
इस बीच रोस्टन चेज ने फिफ्टी पूरी कर ली. यह इस सीरीज में उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी है. इसके बाद चेज को कप्तान जेसन होल्डर का साथ मिला. दोनों ने सातवें विकेट के लिए शानदार 104 रन जोड़ते हुए काफी हद तक पारी को संभाल लिया. पारी के 87वें ओवर के बाद भारतीय टीम ने गेंद बदली और दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले उमेश यादव ने कप्तान होल्डर (52) को रिषभ पंत के हाथों कैच कराते हुए सातवां झटका दिया.
दूसरे सत्र में गिरे तीन विकेट
लंच के बाद भी वेस्टइंडीज की टीम कुछ खास नहीं कर पायी. इस सत्र में भी उसने तीन विकेट गंवाये. दूसरे सत्र के पहले दो विकेट कुलदीप ने झटक कर कुल तीन विकेट लिये. इसके बाद क्रीज पर नजरें जमा चुके विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डोवरिच (30) पगबाधा आउट हुए.
INDvsWI: डेब्यू मैच में शार्दुल को लगी चोट, लंगड़ाते हुए गये मैदान से बाहर
विराट संग सेल्फी के लिए मैदान में घुसा फैन
सुरक्षा घेरे को तोड़ कर विराट कोहली की करीब जाना और उनके साथ सेल्फी लेना क्रिकेट प्रेमियों में नया चलन बनता जा रहा है, क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां एक दर्शक भारतीय कप्तान के पास पहुंच गया था. सुबह के सत्र में एक घंटे का खेल होने पर एक दर्शक ने बैरिकेड लांघ कर कोहली की तरफ तेज दौड़ लगायी और जोर से उन्हें गले लगा दिया. इसके बाद उसने कप्तान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. कोहली इस व्यक्ति से बचने की कोशिश करते रहे. बाद में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गये. राजकोट में पहले टेस्ट मैच के दौरान भी ऐसी घटना घटी थी, जबकि दो दर्शक मैदान के अंदर घुस गये थे और उन्होंने कोहली के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की थी.
शार्दुल चोटिल, एनसीए पर उठा सवाल
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम फिर सवालों के घेरे में आ गया, जब शार्दुल ठाकुर को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को पदार्पण टेस्ट में केवल 10 गेंद डालने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा, क्योंकि दुबई में एशिया कप के दौरान लगी ग्रोइन की उनकी चोट फिर से उबर गयी. वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद करने के बाद ठाकुर दर्द से परेशान दिखे और लंगड़ाते हुए चलने लगे. फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के मैदान पर पहुंचने के बाद लगा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. वह कप्तान विराट कोहली और फिजियो से बात करने के बाद मैदान छोड़कर बाहर चले गये. रविचंद्रन अश्विन ने अंतिम दो गेंद करके यह ओवर पूरा किया. बीसीसीआई के अधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘शार्दुल ठाकुर स्कैन कराने गये हैं. वह आज मैदान में नहीं आयेंगे. टेस्ट मैच के बाकी दिनों में उनकी भागीदारी पर अपडेट उनके स्कैन के बाद किया जायेगा जब टीम प्रबंधन उनकी चोट का आकलन कर लेगा. यह दूसरी बार है जब यह 26 वर्षीय खिलाड़ी लगातार दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में बाहर हुआ है.
रोस्टन चेज
रन 98*
गेंद 174
चौके 07
छक्का 01