36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

INDvsENG : तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को परेशान करने के लिए बटलर के पास था यह प्लान

नाटिंघम : इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि वे नहीं चाहते थे कि भारत के लिए कुछ भी आसान हो. तीसरे टेस्ट मैच को पांचवें दिन तक खींचकर उन्होंने मेहमान टीम को जीत के लिए कड़ी मेहनत करवा दी. बटलर ने 103 रन बनाये और बेन स्टोक्स के साथ पांचवें विकेट के लिए […]

नाटिंघम : इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि वे नहीं चाहते थे कि भारत के लिए कुछ भी आसान हो. तीसरे टेस्ट मैच को पांचवें दिन तक खींचकर उन्होंने मेहमान टीम को जीत के लिए कड़ी मेहनत करवा दी. बटलर ने 103 रन बनाये और बेन स्टोक्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 169 रन की साझेदारी की, लेकिन जसप्रीत बुमराह के 85 रन पर पांच विकेट की मदद से इंग्लैंड 521 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट पर 311 रन बनाकर हारकी कगार पर पहुंच गया है.

बटलर ने कहा, ‘हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करना, कभी हार नहीं मानने के जज्बे को दिखाना औन भारत को आसानी से जीतने नहीं देना जरूरी था. उन्हें इसके लिए जितना जरूरी हो, उतनी कड़ी मेहनत करवाना हमारा उद्देश्य था. हमने पूरे दिन वास्तव में ऐसा अच्छी तरह से किया. यहां तक कि दो खिलाड़ियों ने आखिर में यह सुनिश्चित किया कि मैच पांचवें दिन तक चले.’

यह भी पढ़ लें

विनेश फोगाट ने इतिहास रचा, एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला पहलवान बनीं

INDvsENG : …तो ये है जसप्रीत बुमराह की सफलता का राज

उन्होंने कहा, ‘इससे पता चलता है कि परिस्थितियां कैसी भी हों, हम हार नहीं मानते.’ बटलर और स्टोक्स ने बीच में भारतीयों को परेशान किया. अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने वाले बटलर ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि वे पूरे दिन बल्लेबाजी कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘लंबे समय तक बल्लेबाजी करके अच्छा लग रहा है. हम जानते थे कि (दूसरी) नयी गेंद खेल में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. इससे पहले बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां वास्तव में अच्छी थी. यह निराशाजनक है कि मैं थोड़ा और समय क्रीज पर नहीं बिता पाया.’

अपने शतक के बारे में बटलर ने कहा, ‘लंबे समय से इसका इंतजार था. कुछ महीने पहले तक यह लाखों मील दूर था. यह मेरे लिए महत्वपूर्ण क्षण है. मुझे नहीं लगता कि मैं इस अहसास को कम करके आंक सकता हूं. व्यक्तिगत तौर पर मैं खुश हूं.’

यह भी पढ़ लें

भारतीय महिला हॉकी टीम ने कजाखस्तान को 21-0 से रौंदा, एक गोल से रिकार्ड से चूकी

पीएम मोदी ने एशियाई खेल में स्वर्ण जीतने वाले सौरभ को बधाई दी, योगी देंगे 50 लाख रुपये का इनाम

उन्होंने कहा, ‘मुझे कभी पक्के तौर पर यकीन नहीं था कि मैं फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा. आप जब टीम से बाहर होते हो या वापसी के करीब होते हो, तो ऐसे विचार आपके दिमाग में तैरते रहते हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. इसलिए मैंने प्रयास किया और इसे सुनिश्चित किया.’

बुमराह के बारे में बटलर ने कहा, ‘वह बेहद प्रतिभाशाली गेंदबाज है. सीमित ओवरों की क्रिकेट और आइपीएल में वह लाजवाब है और अब वह टेस्ट मैचों में भी ऐसा प्रदर्शन कर रहा है. उसका एक्शन खास है और इससे अच्छी तेजी हासिल करता है. वह ऐसा गेंदबाज है, जो आपके सामने अलग तरह की चुनौती पेश करता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें