13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#INDvsENG : क्रिकेट में मैं कपिल देव बनने नहीं आया था, मुझे हार्दिक पंड्या ही रहने दें

नाटिंघम : हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने कहा है कि महान खिलाड़ी कपिल देव से उनकी तुलना बेमानी है. उन्हें इससे बख्शकर अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करने देना चाहिए. पंड्या के पांच विकेट की मदद से भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को पहली पारी में 161 रन पर आउट कर दिया. भारत ने […]

नाटिंघम : हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने कहा है कि महान खिलाड़ी कपिल देव से उनकी तुलना बेमानी है. उन्हें इससे बख्शकर अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करने देना चाहिए. पंड्या के पांच विकेट की मदद से भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को पहली पारी में 161 रन पर आउट कर दिया. भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 124 रन बना लिये और अब उसके पास 292 रन की बढत हो गई है.

इसे भी पढ़ें : पीवी सिंधु एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में, जापान की अकाने यामागुची को सीधे सेट्स में हराया

पंड्या ने कहा, ‘तुलना ठीक है, लेकिन समस्या तब होती है, जब प्रदर्शन खराब होता है और लोग अचानक कहने लगते हैं कि यह वह नहीं है. मैं कभी कपिल देव बनना नहीं चाहता था. मुझे हार्दिक पंड्या ही रहने दें. मैं इसीमें खुश हूं और हार्दिक पंड्या बनकर ही 40 वन-डे और 10 टेस्ट खेले हैं, कपिल देव बनकर नहीं.’

इसे भी पढ़ें :स्मार्टफोन की मदद से पूनिया ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अपना दौर बनाया. मुझे हार्दिक पंड्या ही रहने दें. मेरी तुलना किसी से मत कीजिए. आप ऐसा नहीं करेंगे, तो मुझे खुशी होगी.’ पंड्या ने अपने आलोचकों पर प्रहार करते हुए कहा, ‘मैं उनके लिए नहीं खेलता. उन्हें इस तरह की बातें कहने के पैसे मिलते हैं, जिसकी मैं परवाह नहीं करता. मैं अपने देश के लिए खेलता हूं. मैं सही खेल रहा हूं और मेरी टीम मुझसे खुश है, तो कुछ और मायने नहीं रखता.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें