रांची : क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों अपने शहर रांची में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. वह सोशल मीडिया पर छुट्टी का आनंद लेने के कुछ वीडियो शेयर करते हैं. इसी क्रम में रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे वाटर फॉल में नहाते नजर आ रहे हैं.
उनके इस पोस्ट पर लोगों की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. इस वीडियो के कैप्शन में धौनी ने लिखा कि With 3 waterfalls around Ranchi, v cd do this whenever v wanted but now to do something like this after more than 10yrs brings back the good old memories.head massage for free…
आप भी देखें वीडियो