21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ए को 345 पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ए की ठोस शुरुआत

बेंगलुरु : डुआने ओलिवियर (63 रन पर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ ने दूसरे अनाधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां भारत ‘ए’ की पारी को 345 रन पर समेटने के बाद तीन विकेट पर 219 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. दक्षिण अफ्रीका ए […]

बेंगलुरु : डुआने ओलिवियर (63 रन पर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ ने दूसरे अनाधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां भारत ‘ए’ की पारी को 345 रन पर समेटने के बाद तीन विकेट पर 219 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

दक्षिण अफ्रीका ए इस चार दिवसीय मैच में दूसरे दिन के बाद भारत ए से पहली पारी के आधार पर 126 रन पीछे है और उसके सात विकेट शेष हैं. भारत ए ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 322 रन से की लेकिन आठ रन के भीतर उसके छह खिलाड़ी आउट हो गये जिसमें से ओलिवियर ने शनिवार को पांच खिलाडियों को पवेलियन भेजा.

दिन के सातवें ओवर (पारी के 97 वें) में ओलिवियर ने विकेटकीपर कोना भरत को बोल्ड कर उनके और कल के शतकवीर हनुमा विहारी (148) के साथ पांचवें विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद भारतीय पारी पूरी तरह बिखर गयी और पांच ओवर के अंतर से टीम के छह विकेट गिर गये. हनुमा विहारी ने 295 गेंद की पारी में 14 चौके की मदद से 148 रन बनाये.

दक्षिण अफ्रीका ए की शुरुआत खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर पीटर मलान को मोहम्मद सिराज (51 रन पर एक विकेट) ने पगबाधा कर दिया. इसके बाद सारेल ईरवी (58) और जुबैर हमजा (93) ने दूसरे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की.

इन दोनों खिलाड़ी का विकेट युजवेंद्र चहल (62 रन पर दो विकेट) ने लिया। स्टंप्स के समय फार्म में चल रहे रुडी सेकेन्ड (35) और रासी वेन डर डुसेन (18) पर क्रीज पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें