9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीलंका ने डकवर्थ लुईस पद्धति से दक्षिण अफ्रीका को हराया

पालेकेले : सूरंगा लकमल के अहम मौके पर लिये गये तीन विकेट की बदौलत श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले 12 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली जीत दर्ज की. ऑलराउंडर दासुन शनाका की 34 गेंदों पर 65 रन की तूफानी पारी से श्रीलंका ने बारिश से प्रभावित चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में […]

पालेकेले : सूरंगा लकमल के अहम मौके पर लिये गये तीन विकेट की बदौलत श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले 12 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली जीत दर्ज की.

ऑलराउंडर दासुन शनाका की 34 गेंदों पर 65 रन की तूफानी पारी से श्रीलंका ने बारिश से प्रभावित चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 39 ओवर में सात विकेट पर 306 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

खराब मौसम के कारण दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति से 21 ओवर में 191 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम नौ विकेट पर 187 रन ही बना सकी जिससे उसे महज तीन रन से हार का मुंह देखना पड़ा. लकमल ने पहले दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान और सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डि कॉक को आउट किया.

इसके बाद उन्होंने विलेम मुल्डर और डेविड मिलर को पराजित कर मेहमानों की उम्मीद तोड़ दी. श्रीलंका को इससे पहले दक्षिण अफ्रीका से पिछले 11 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है और उन्होंने 2014 में अंतिम जीत यहीं पालेकेले मैदान पर दर्ज की थी. दक्षिण अफ्रीका इस दौरे पर पहले ही शुरुआती तीन एक दिवसीय मैचों में जीत हासिल कर यह सीरीज अपने नाम कर चुका है. इससे पहले आठवें नंबर पर उतरे शनाका ने अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाया.

उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के भी लगाये. उनके अलावा तिसारा परेरा (नाबाद 51) और कुसाल परेरा (51) ने भी अर्धशतक जमाये जबकि उपुल थरंगा ने 36 और निरोशन डिकवेला ने 34 रन का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जेपी डुमिनी और लुंगी एनगिडी ने दो-दो विकेट लिये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel